भारत में लॉन्च हुई पहली Hydro Car Toyota Mirai, इन खास फीचर्स से है लैस

 
भारत में लॉन्च हुई पहली Hydro Car Toyota Mirai, इन खास फीचर्स से है लैस
आजकल ऑटोमोबाइल बाजार में हाइड्रोजन कारों की बड़ी मांग है. इस सेगमेंट में सबसे एफ्फिसिएंट ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन, टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) का भारत में लॉन्च किया गया है. इसे भारत में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किया गया. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इंटरनेशनल सेंटर फॉर द ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा भारतीय सड़कों पर टोयोटा मिराई की स्टडी और इवैल्यूएशन के कारण और जलवायु परिस्थितियों के साथ किए गए पायलट प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में इस कार को पेश किया गया है. ग्रीन हाइड्रोजन और एफसीईवी (FCEV) टेक्नोलॉजी के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह भारत में पहली तरह की परियोजना है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से फॉसिल फ्यूल्स पर निर्भरता कम करके 2047 तक भारत को ऊर्जा को आत्मनिर्भर बनाकर स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऐसी स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण को बढ़ावा देने की एक पहल है. ग्रीन हाइड्रोजन कार्बन को डीकार्बोनाइज करने के इतने बड़े अवसर प्रदान करता है जिसमें सड़क परिवहन वाले ऐसे क्षेत्रों की श्रेणी भी आती है. यह बताया गया है कि Toyota Mirai फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) हाइड्रोजन द्वारा संचालित किया गया है. इसे सर्वश्रेष्ठ जीरो-एमिशन व्हीकल के रूप में भी दावा किया गया है. हाइड्रोजन को पानी और ऑक्सीजन में अलग करने और उससे ऊर्जा पैदा करने वाली पावरट्रेन में पानी के अलावा कोई टेलपाइप उत्सर्जन नहीं है. ऐसी रिन्यूएबल एनर्जी से ग्रीन हाइड्रोजन भी उत्पन्न किया जा सकता है और बायोमास के साथ भी यह भारी मात्रा में उपलब्ध है. Toyota Mira कार की पहली पीढ़ी भी 2014 में और दूसरी पीढ़ी 2019 में निर्मित हुई थी. Toyota Mirai पर रिफिलिंग के बीच 640 किमी की ट्रैवेलिंग रेंज का दावा किया गया है और इसमें 5.6 किलोग्राम-वॉल्यूम हाइड्रोजन टैंक भी है जिसे इतनी तेजी से रिफिल भी किया जा सकता है. यह FCEV कार 1,35,890 किमी की दूरी तय कर सकती है अब यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है क्योंकि इसने बिना ईंधन भरने को रोके FCEV द्वारा प्रबंधित सबसे लंबी दूरी तय की थी. यह एक पांच सीटर हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक है जिसे 182 एचपी और 300 एनएम टोक़ का बिजली उत्पादन करने का भी दावा किया गया है. वर्तमान मीडिया रिसॉर्ट्स ने कहा कि नितिन गडकरी खुद Toyota Mirai का उपयोग शुरू करने जा रहे हैं और फरीदाबाद से इंडियन ऑयल ने वाहन के लिए ग्रीन हाइड्रोजन की आपूर्ति की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : 2022 Tata Altroz ​​DCA Vs Glanza, Baleno, Jazz, i20: कौन सी कार है सबसे बेहतर? 

Tags

Share this story