Toyota Mirai Pilot Study : केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने लॉन्च की हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार Toyota Mirai की पायलट स्टडी  

 
Toyota Mirai Pilot Study : केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने लॉन्च की हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार Toyota Mirai की पायलट स्टडी  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को ग्रीन हाइड्रोजन आधारित एडवांस्ड सेल इलेक्ट्रिक कार (FCEV), टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) पर एक पायलट स्टडी को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य इस तरह के देश में वाहन.लिए एक इकोसिस्टम बनाना है.

इस कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन द्वारा संचालित यह FCEV सबसे अच्छे शून्य-उत्सर्जन समाधानों में से एक है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है जिसमें पानी के अलावा कोई टेलपाइप उत्सर्जन नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन रिन्यूएबल एनर्जी और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध बायोमास से उत्पन्न किया जा सकता है,

गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता का दोहन करने के लिए इस नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाने और भारत के लिए एक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा भविष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) के साथ मिलकर दुनिया की सबसे एफ्फिसिएंट एफसीईवी (FCEV) टोयोटा मिराई (Toyota MiraI) का स्टडी और इवैल्यूएशन करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट कर रही है, जो भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों में हाइड्रोजन पर चलती है.

Toyota Mirai एक हाइड्रोजन ईंधन-सेल आधारित ईवी (एफसीईवी) है. इस मीडियम शेप की सेडान ने 1359 किमी (845 मील) की दूरी पर बिना ईंधन भरे हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा सबसे लंबी दूरी के लिए आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

टोयोटा मिराई बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक ग्रीन अल्टरनेटिव होने का वादा करती है क्योंकि हाइड्रोजन उत्पादन के परिणामस्वरूप काफी कम उत्सर्जन होता है.

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है Honda की ये धांसू बाइक, फीचर्स जानकर खरीदने का मन करेगा

Tags

Share this story