भारतीय बाजार में किफायती 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड के बीच आने वाले समय में टोयोटा भी एक नई 7 सीटर कार लाने की तैयारी में है, जिसका नाम टोयोटा रूमियन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मारुति सुजुकी अर्टिगा का री-बैज्ड वर्जन होगा, जो कि लुक और फीचर्स में तो अर्टिगा जैसी ही होगी, लेकिन यह ज्यादा पावरफुल हो सकती है। रूमियन को सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में पेश किया जा सकता है। आप भी अगर अपने लिए नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि इस एमपीवी में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है?
Toyota Rumion: लुक और डिजाइन
टोयोटा रूमियन एमपीवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें मारुति अर्टिगा के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। रूमियन में रीडिजाइन्ड ग्रिल, पावरफुल बंपर, टोयोटा बैजिंग के, वूडेन ट्रिम और ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेंगे.
Toyota Rumion: फीचर्स
टोयोटा रूमियन एमपीवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई और खूबियां देखने को मिलेंगी.
Toyota Rumion: इंजन और पावर
टोयोटा की अपकमिंग 7 सीटर कार रूमियन के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 105 PS पावर और 138 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे.
Toyota Rumion: किन कारों से मुकाबला और कितनी संभावित
टोयोटा रूमियन का मुकाबला इंडियन मार्केट में किआ कारेन्स और रेनो ट्राइबर के साथ ही 10-12 लाख रुपए तक की एसयूवी और एमपीवी से होगा. टोयोटा रूमियन की संभावित कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.