Challan: अगर पुलिस आपके वाहन को रोक ले तो तुरंत करे ये 4 काम, जानें पूरी जानकारी

 
Challan: अगर पुलिस आपके वाहन को रोक ले तो तुरंत करे ये 4 काम, जानें पूरी जानकारी

Traffic Challan: मोटर वाहन (कार, बाइक, स्कूटर आदि) लेकर सड़क पर चलते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो यातायात पुलिस उसका चालान कर सकती है. इसके साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाले शख्स पर अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है. इसीलिए, अगर आपके वाहन को कभी यातायात पुलिस रोके तो एक अच्छा नागरिक की तरह व्यवहार करें और कुछ बातों का ध्यान रखें. हम आपको ऐसी चार बातें बताने वाले हैं, जिनका आपको उस समय ध्यान रखना है, जब कभी यातायात पुलिस आपको रोके.

शांत और संयमित रहें

सुनिश्चित करें कि अगर आपको यातायात पुलिस द्वारा कभी भी रुकने के लिए कहा जाए तो आप रुक जाएं. अपनी कार, बाइक या स्कूटर पर बैठे रहना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन वाहन का इग्निशन बंद कर दें और उसके बाद पुलिस अधिकारी से बात करें.

विनम्र व्यवहार से पेश आएं

याद रखें कि वह यानी पुलिसकर्मी भी इंसान ही हैं. गर्मी, बारिश और कड़ाके की ठंड में सड़कों पर खड़े रहना कोई आसान काम नहीं है, जो वह करते हैं. इसलिए, इस तथ्य का सम्मान करें और विनम्रता के साथ पेश आएं. अगर आपने किसी गंभीर नियम का उल्लंघन नहीं किया है तो सिर्फ चेतावनी देकर भी आपको जाने दिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ज्यादा उत्तेजित न हों

अगर आपने किसी यातायात नियम का गलती से उल्लंघन किया है तो पुलिस अधिकारी को यह समझाने की कोशिश करें कि वास्तव में क्या हुआ था और अगर आवश्यक हो तो किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगें.

नियमों का पालन करें

अगर कोई नियम है तो उसका पालन करना होगा, नियम सभी के लिए होते हैं. इसी नजरिए के साथ पुलिसकर्मी जो बात कहें, उसे समझें. अगर आपको लगता है कि उन्हें कुछ गलतफहमी हुई है, तो अपनी बात आराम से उन्हें समझाएं.

इसे भी पढ़े: देश में जल्द दस्तक देगा ये शानदार electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी बेहद कम, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story