Triumph ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी गर्दा, जानें कीमत

 
Triumph ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी गर्दा, जानें कीमत

Triumph Motorcycle ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Triumph ने अपनी नई बाइक Street Triple 765 Range से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही इसका लुक भी बेहद स्टाइलिश होने वाला है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अगले साल कि शुरुआत में इस बाइक के लॉन्च होने की संभावना है.

ये है Triumph की नई बाइक

आपको बता दें कि यह Triumph स्ट्रीट ट्रिपल का अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल है, मोटो2 रेस इंजन प्रोग्राम से इंजन बदलाव के साथ पूरे बोर्ड में बढ़े हुए टॉर्क और बेहतर प्रतिक्रिया के साथ. इंजन अब 128 बीएचपी ताकत बनाता है, जो पहले की तुलना में 6 बीएचपी अधिक है, जबकि 12,000 आरपीएम पर पीक टॉर्क आउटपुट 80 एनएम है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/OfficialTriumph/status/1588561764073222145

ट्रायम्फ का कहना है कि नई स्ट्रीट ट्रिपल 765 में मिड-रेंज में टॉर्क अधिक पैदा करती है. इसमें एक 6-स्पीड गियरबॉक्स और ट्रेडमार्क साउंडट्रैक के साथ एक नया फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट है. 

Triumph ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी गर्दा, जानें कीमत
Image Credit- Triumph motorcycles

बेहतरीन फीचर्स

ब्रेकिंग के मामले में R में आगे की तरफ ब्रेंबो M4.32 4-पिस्टन रेडियल मोनोब्लॉक कॉलिपर्स और रियर में एक ब्रेंबो सिंगल पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर होगा. स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में स्टैंडर्ड के रूप में फिट किए गए ट्विन 310 मिमी फ्लोटिंग डिस्क के साथ टॉप-स्पेक ब्रेम्बो स्टाइलमा 4-पिस्टन रेडियल मोनोब्लॉक फ्रंट कॉलिपर्स मिलते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ये बेहतरीन 350 सीसी bike हो गई हिट, जबरदस्त फीचर्स के साथ एक महीने में बिकी इतनी यूनिट्स, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Tags

Share this story