Triumph New Bike: Triumph India की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में उपलब्द हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी 15 मार्च, 2023 को अपनी नई बाइक Street Triple R और RS को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. साथ ही इसमें कंपनी जबरदस्त पॉवरट्रेन भी उपलब्ध कराएगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है.
Triumph New Bike Street Triple R and RS
आपको बता दें कि नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर का इंजन 120hp की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 130hp की पॉवर प्रोड्यूस करता है. लेकिन ये दोनों इंजन 80 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. ट्रायम्फ ने परफॉर्मेंस और एक्सीलरेशन में सुधार के लिए इसके गियरबॉक्स को भी अपडेट किया है.

Triumph New Bike Street Triple R and RS Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसमें आपको ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस किया गया है. इससे बाइक के सुरक्षा सिस्टम को मजबूती मिलती है. अन्य सुविधाओं के मामले में यह बाइक KTM 890 ड्यूक को टक्कर देती है. आरएस में 5-इंच, कलर टीएफटी डिस्प्ले, जबकि बेस वैरिएंट आर अधिक बेसिक और ट्राइडेंट-एस्क्यू डिस्प्ले दिया गया है.
Triumph New Bike Street Triple R and RS Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 से 12 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Triumph New Bike मार्केट में धूम मचाने को तैयार ट्रॉयम्फ की नई बाइक, जानें कितनी होगी कीमत