पेट्रोल के झंझट से परेशान व्यक्ति ने अपनी बाइक को बनाया इलेक्ट्रिक, अब 10 रुपये में दौड़ती है दिनभर

 
पेट्रोल के झंझट से परेशान व्यक्ति ने अपनी बाइक को  बनाया इलेक्ट्रिक, अब 10 रुपये में दौड़ती है दिनभर

पेट्रोल (Petrol) की कीमत बढ़ने से वाहन चालकों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. वहीं पेट्रोल के कारण परेशान एक व्यक्ति ने पेट्रोल का झंझट ही खत्म कर दिया है. इस व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) बना दिया है. जिससे यह महंगाई की मार न झेलनी पड़े. आइए बताते हैं कि कैसे इस व्यक्ति ने बाइक को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कर दिया है...

तेलंगाना में रहने वाले कुरापति विद्यासागर ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत से तंग होकर अपनी बजाज डिस्कवर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया है. विद्यासागर ने बताया कि पिछते साल लगे लॉकडाउन के बाद अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. इसके साथ ही बाइक में पेट्रोल भरवाना भी मुश्किल हो रहा था.

WhatsApp Group Join Now

ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा विद्यासागर को अपने ग्राहकों के पास रोज बाइक से जाने में 2 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ती थी. ऐसे में उन्हें जो भी लाभ होता था. वह पेट्रोल की बढ़ी कीमत के कारण काफी कम हो गया. आपको बता दें कि विद्याासागर का परिवार पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे था.

ऐसे बनाई इलेक्ट्रिक बाइक

पेट्रोल की झंझट से परेशान विद्यासागर को अचनाक से एक दिन विचार आय क्यूं न इस बाइक को इलेक्ट्रिक कर दिया जाए. हालांकि उस समय उनके पास बचे हुए थोड़े से पैसे थे. फिर भी उन्होंने हिम्मत कर के इलेक्ट्रिक मोटर खरीदी और अपनी बाइक के पेट्रोल टैंक को चार 30mAh बैट्री के पैक से बदल दिया. उन्होंने बताया कि इन बैट्रियों को चार्ज होने में केवल पांच घंटे का समय लगता है और कुल 10 रुपये का खर्चा होता है.यानि कि अब वह 10 रुपये में इस बाइक को दिनभर दौड़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: Hyundai Creta Vs MG ZS: कौन है मिड-साइज़ SUV का रियल बादशाह

Tags

Share this story