TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर ने छुड़ाए Ola Electric के छक्के, तगड़े रेंज के साथ कीमत है महज इतनी

 
TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर ने छुड़ाए Ola Electric के छक्के, तगड़े रेंज के साथ कीमत है महज इतनी

TVS iQube: TVS Motors का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब माना जाता है. इस स्कूटर ने भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराई है. अब आपको बता दें कि हालही में बिक्री के मामले में भी इस स्कूटर ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को पछाड़ दिया है. साथ ही इस स्कूटर में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

TVS iQube Sales Report

अब आपको बता दें कि टीवीएस के आईक्यूब की बिक्री में पिछले महीने तगड़ा उछाला गया है. कंपनी ने इस दौरान कुल 10,166 स्कूटर बेचे हैं. इस बिक्री के साथ यह Ola S1 का सबसे करीबी कॉम्पटीटर बन गया है. बिक्री में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह स्कूटर को हील में नए अपडेट के साथ लॉन्च और भारत में कई बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलना है. TVS iQube Features

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने अपने इस स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इसमें आपको हैंडलबार काउल पर यू-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलती हैं. टीवीएस ने इसमें बड़ी सीट, बड़ा फुटबोर्ड, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और लगेज हुक देकर इसकी व्यावहारिकता की ओर भी ध्यान दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक अंडरसीट यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी है.

TVS iQube Powertrain

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलो वॉट की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है. इसे लगभग पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. दावा किया गया है कि इसे फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. स्कूटर को चलाने के लिए एक 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर है जो व्हील पर 140Nm का टार्क पैदा करता है.

TVS iQube Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 99 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 1.04 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: TVS Raider 2023 1 लाख से कम कीमत वाली इस बाइक ने काट दिया भौकाल, नए वैरिएंट के साथ मारी मार्केट में एंट्री

Tags

Share this story