TVS iQube: टीवीएस मोटर्स के कई बेहतरीन स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे बेहतरीन स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS Motors ने हालही में अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी प्रदान कराई है. अब आपको बता दें कि टीवीएस मोटर्स के मुताबिक लॉन्च के बाद से अब तक इस स्कूटर को कंपनी ने करीब 50 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी है.
TVS iQube Features
आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में उतारा है एक आईक्यूब और दूसरा आईक्यूब एस. ये वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं और एक बार फुल चार्ज पर 100-किमी ऑन-रोड रेंज देने में सक्षम हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं.

TVS iQube ST
अब आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में इसका टॉप वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है. TVS iQube ST वैरिएंट में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 140-किमी की ऑन-रोड रेंज देने का दावा करता है. कंपनी ने iQube ST की कीमतों का एलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी ने पहले से ही 999 रुपए की कीमत पर इसकी बुकिंग शुरू चालू है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में iQube ST वैरिएंट को प्रदर्शित किया था.
TVS iQube Range And Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके एस वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 1.04 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. साथ ही अब आपको बता दें कि कंपनी का ये स्कूटर आपको करीब 100 किमी तक की रेंज उपलब्ध कराने में भी सक्षम है.
यह भी पढ़ें: TVS Motors ने अपनी इस बेहतरीन स्कूटर का नया वैरिएंट मार्केट में किया पेश, अब और भी बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी तहलका