TVS Ronin New Edition: दमदार पॉवरट्रेन के साथ बेहद स्टाइलिश है नई टीवीएस रोनिन, जानें कितनी है कीमत

TVS Ronin New Edition: टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने हालही में अपनी नई बाइक रोनिन (TVS Ronin) का स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. वहीं इसकी कीमत भी कंपनी ने 2 लाख रुपए से कम रखी है. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक Bajaj की कई बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
TVS Ronin New Edition Design
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर्स इस बाइक के स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. वहीं इस बाइक में एक ट्रिपल टोन स्कीम प्रदान कराया है. इस बाइक का व्हील रिम 'टीवीएस रोनिन' ब्रांडिंग के साथ आता है. वहीं इस बाइक का निचला हिस्सा पूरी तरह से ब्लैक रंग से रंगा हुआ है. इस बाइक के हेडलैंप बेजल में ब्लैक थीम भी ऐड की गई है. वहीं इस बाइक में यूएसबी चार्जर, एक फ्लाईस्क्रीन और एक खास डिजाइन वाले ईएफआई कवर भी उपलब्ध कराए गए हैं.
TVS Ronin New Edition Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो टीवीएस मोटर्स ने इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ, एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल टैंक, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स जैसे कई धांसू फीचर्स प्रदान कराए हैं.
TVS Ronin New Edition Engine
टीवीएस मोटर्स ने अपनी इस बाइक में एक 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 7,750 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक प्रदान कराए हैं. इसके अलावा इसमें 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर भी दिए गए हैं.
TVS Ronin New Edition Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस मोटर्स ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.72 लाख रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी इस दीवाली कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस की ये नई बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है. इतना ही नहीं इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप इस बाइक को आसान किस्तों पर भी अपने घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Electric Scooters Discount: इस दीवाली घर ले आएं बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां मिल रही बंपर छूट, जानें फुल डिटेल्स