Upcoming Cars: Maruti Suzuki से लेकर Mahindra तक मार्केट में धूम मचाने आ रही ये शानदार गाड़ियां, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फैन

 
Upcoming Cars: Maruti Suzuki से लेकर Mahindra तक मार्केट में धूम मचाने आ रही ये शानदार गाड़ियां, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फैन

Upcoming Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही भारतीय मार्केट में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार है. जी हां दरअसल आपको कि नए साल के मौके पर Maruti Suzuki से लेकर Mahindra तक अपनी नई गाड़ियों को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इन गाड़ियों कि कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं होने वाली है.

Maruti Suzuki Upcoming Cars

आपको बता दें कि Maruti Suzuki अगले साल अपनी नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वहीं कंपनी अगले साल त्योहारी सीजन तक देश में टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एक नई एमपीवी पेश करेगी. साथ ही कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में कोडनेम YTB और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल SUV को भी पेश करने वाली है. मारुति एसयूवी कूप को बलेनो क्रॉस के नाम से बाजार में आने की खबर है. जो कि कंपनी के हल्के वजन वाले HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Jimny

अब आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी नई जिमनी भी अगले साल कि शुरुआत में भारतीय मार्केट में उतार सकती है. यह कार 3-रो वर्जन में वैकल्पिक रूप में साइड फेसिंग जंप सीटों के साथ 5 और 7-सीट लेआउट में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें टू-व्हील-ड्राइव हाई और फोर-व्हील-ड्राइव हाई का विकल्प मिलेगा. यह कार बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस होगी. 

Upcoming Cars: Maruti Suzuki से लेकर Mahindra तक मार्केट में धूम मचाने आ रही ये शानदार गाड़ियां, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फैन
Image Credit- Maruti suzuki

Mahindra 5 Door Thar

इसके साथ ही Mahindra भी अपनी एक धाकड़ कार को अगले साल भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई थार का 5 डोर वर्जन अगले साल लाने वाली है. इस कार की लंबाई मौजूदा थार से अधिक होगी और इसमें स्पेस भी अधिक मिलेगा. लेकिन इसका पावरट्रेन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: 8 Seater Cars अब एक साथ पूरी फैमली उठाएगी लंबे सफर का लुत्फ, जबरदस्त फीचर्स के साथ लुक्स के हो जाएंगे कायल, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story