New Royal Enfield: इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुई, जबरदस्त लुक के साथ नई बुलेट हुई लांच, जानें कब तक मिलेगी डिलीवरी

 
New Royal Enfield: इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुई, जबरदस्त लुक के साथ नई बुलेट हुई लांच, जानें कब तक मिलेगी डिलीवरी

New Royal Enfield: बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। रॉयल इन्फील्ड की इस साल हंटर 350 लांच हो गई है। जबरदस्त लुक के साथ इस बाइक ने आते ही बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।

क्या है इस बाइक की कीमत

बुलेट चलाने वालों के लिए हंटर 350 बेहद आकर्षक लुक में लांच हुई है। इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रूपए से शुरू है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की डिलीवरी 10 अगस्त, 2022 से शुरू होगी। भारत में बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। रॉयल एनफील्ड ने बाइक की अलग-अलग वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। रेट्रो हंटर फैक्ट्री सीरीज़ की एक्स-शोरूम की कीमत लगभग 1.49 लाख रूपए है। मेट्रो हंटर डैपर सीरीज की एक्स-शोरूम की कीमत लगभग 1.63 लाख रूपए है।

New Royal Enfield: इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुई, जबरदस्त लुक के साथ नई बुलेट हुई लांच, जानें कब तक मिलेगी डिलीवरी

कितने कलर में लांच हुई है हंटर 350

रॉयल एनफील्ड छह के हंटर मेट्रो संस्करण आठ अलग-अलग रंगों में लांच हुई है।रेबेल रेड, रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे वाले आकर्षक कलर में लोगों के बीच ये बाइक दिखेगी। जबकि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो के रेट्रो वेरिएंट में फैक्ट्री सिल्वर और फैक्ट्री ब्लैक शेड्स शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की क्या है स्पेसिफिकेशन

ये बाइक 349 CC सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक जे-सीरीज पेट्रोल इंजन में लांच हुई है। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 36.2 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। सेफ्टी फीचर के तौर पर बाइक डुअल चैनल ABS को सपोर्ट करती है। बाइक लवर्स के लिए ये बाइक सबसे बढ़िया और आकर्षक है।

इसे भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 350: गजब की आवाज़ के साथ मिल रही बुलेट बाइक, मात्र 18 हजार की कीमत पर खरीदें, जानें इसकी पूरी डिटेल

Tags

Share this story