Use of Sunroof: कार में किसलिए दिया जाता है सनरूफ? जानें क्या है इसकी वजह

 
Use of Sunroof: कार में किसलिए दिया जाता है सनरूफ? जानें क्या है इसकी वजह

Use of Sunroof: अक्सर आपने देखा होगा जब कार की छत पर छोटा ग्लास बना होता है जिसे सनरूफ कहते हैं. कई लोगों को इस सनरूफ का इस्तेमाल नहीं पता होता है जिसकी वजह से लोग इसे मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कार में सनरूफ क्यों दिया जाता है. कई बार बच्चे शैतानी करने के लिए सनरूफ से झांकते हैं जो काफी खतरा भरा हो सकता है. ग्राहकों के लिए कार चुनने में सनरूफ अहम फैक्टर के तौर पर काम करती है. यह कारों की बिक्री में भी अहम भूमिका निभा रहा है. कई बार तो आपने बच्चों को भी चलती कार के सनरूफ से बाहर झांकते और मस्ती करते देखा होगा.

कार में सनरूफ होने से आपको खुला-खुला फील होता है. इससे आपको कार का केबिन ज्यादा स्पेशियस लगता है क्योंकि केबिन में ज्यादा लाइट आ रही होती है और आप सनरूफ ग्लास से आसमान को भी देख पाते हैं. सनरूफ की मदद से कार को जल्दी ठंडा किया जा सकता है. गर्मी में अगर आप कार कहीं पर खड़ी कर दें तो कार जल्दी गर्म हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Use of Sunroof क्या हैं?

अगर आपकी कार में सनरूफ है तो आप इससे कार के अंदर ज्यादा नैचुरल लाइट पा सकते हैं जबकि सिर्फ विंडो ग्लास से उतनी लाइट अंदर नहीं आ पाती हैं. सनरूफ को आप ज्यादा नैचुरल लाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कार के अंदर ज्यादा नैचुरल लाइट लाने में मदद कर सकती है.

अगर आपकी कार तेज धूप में खड़ी हो तो थोड़ी देर सनरूफ खोलने से गर्मी जल्दी कार से बाहर निकल जाती है क्योंकि यह कार के ठीक ऊपर की ओर होती है और AC ऑन करने पर गर्मी हवा ऊपर की ओर ही जाती है, तो वह सनरूफ से जल्दी बाहर निकलेगी.

सनरूफ में भूल से भी ना करें ये गलती

चलती कार में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर सनरूफ से बाहर निकले हुए बच्चे (या व्यक्ति) को चोट लग सकती है, वह कार से बाहर निकलकर उसके आगे भी गिर सकते हैं. यह जानलेवा हो सकता है. इसलिए थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. बच्चे भले ही कितनी भी जिद करें, लेकिन उन्हें सनरूफ से बाहर ना निकलने दें.

इसे भी पढ़ें: Flying Car: आसमान में उड़ने वाली कार की शुरू हो गई बुकिंग, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story