Vehicle Challan: अगर रेड लाइट पर रुके है तभी कटेगा आपका चालान, जानें क्या है ये सख्त नियम!

 
Vehicle Challan: अगर रेड लाइट पर रुके है तभी कटेगा आपका चालान, जानें क्या है ये सख्त नियम!

Red Light Challan: शहरों में या भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात को व्यवस्थित तरीके से जारी रखने के लिए चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाती हैं. ट्रैफिक लाइट पर सिग्नल के लिए तीन- रेड, ऑरेंज और ग्रीन कलर होते हैं. अगर रेड सिग्नल हो तो वाहनों को रुक जाना चाहिए. लेकिन, बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होती है. रेड लाइट होने पर वाहनों को रुकना तो चाहिए ही लेकिन इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होते हैं कि रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई गई होती है और इस जेब्रा क्रॉसिंग के पहले ही वाहनों को रुकना होता है. 

जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रुकना यानी रेड लाइट का उल्लंघन

अगर कोई गाड़ी जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर या उससे आगे निकलता है तो उसे रेड लाइट का उल्लंघन माना जाता है. इसके लिए यातायात पुलिस चालान काट सकती है. इसीलिए, रेड लाइट होने पर रुकें और यह सुनिश्चित करें कि वाहन जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही रुका हो. अब कुछ लोग सोच सकते हैं कि आखिर जेब्रा क्रॉसिंग में ऐसा क्या खास है? तो चलिए बताते हैं. दरअसल, जेब्रा क्रॉसिंग को रेड लाइट पर इसलिए बनाया जाता है ताकि वाहनों के रुकने के बाद सड़क पार करने वाले लोग आसानी से सड़क पार कर पाए.

WhatsApp Group Join Now

पैदल सड़क पार करने के लिए होती है जेब्रा क्रॉसिंग

यानी, जेब्रा क्रॉसिंग लोगों के सड़क पार करने के लिए होती है. रेड लाइट होने पर लोग जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर से ही रोड पार करते हैं. ऐसे में अगर कोई वाहन जेब्रा क्रॉसिंग के ऊपर आकर रुकता है तो उससे आम लोगों को सड़क पार करने में परेशानी होगी. ऐसे ही अगर वाहन जेब्रा क्रॉसिंग पार करके रुकेगा, तो उससे भी पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होगी. इसीलिए, यह नियम बनाया गया है कि रेड लाइट पर सभी गाड़ियों को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही रुकना है.

इसे भी पढ़े: Maruti Cars Offers: मारुति इन कारों पर दे रही है जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स, देंखे पूरी लिस्ट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story