Velomobile: सड़कों पर दिखी तीन पहियों वाली एक अनोखी साइकिल, लोग देख यह गए दंग

 
Velomobile: सड़कों पर दिखी तीन पहियों वाली एक अनोखी साइकिल, लोग देख यह गए दंग

मेट्रो शहरों में जाम एक आम समस्या है और दूसरी ओर बढ़ते हुए ईंधन के दाम ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. ऐसे में कई लोग साइकिल चलाते दिख ही जाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी अनोखी साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. हाल ही में बैंगलोर में लोगों ने सड़क पर एक बहुत ही अनोखी दिखने वाली गाड़ी देखी जिसे Velomobile कहते हैं. यह एक विशेष प्रकार की साइकिल होती है जो आमतौर पर यूरोपीय देशों में देखी जाती है.

कैसी होती है Velomobile?

दरहसल यह एक तीन पहियों वाली साइकिल कार होती है. इसको फाइबर से बने हुए डिज़ाइन से कवर किया जाता है.  इसको चलाने वाले कि सीट इस तरह बनाई जाती है कि वह थोड़ा झुक के अच्छी स्पीड प्राप्त कर सके. इसमें ऑटो कि तरह ही तीन पहिये होते हैं जो इसे संतुलित रखते हैं और साथ ही इसमें सामान रखने की भी पर्याप्त जगह होती है. हालांकि भारत में इस तरह की गाड़ियों का प्रचलन न होने की वजह से कोई भारतीय कंपनी इसका उत्पादन नहीं करती है.

WhatsApp Group Join Now

कहां से आई और कितनी है कीमत?

बैंगलोर में यह Velomobile एक बाइक स्टोर Cadence90 द्वारा आयात की जाती है. वेलोमोबाइल एक रोमानियाई कंपनी वेलोमोबाइलवर्ल्ड द्वारा बनाई जाती है. भारत में इसके न बनने की वजह इसकी कीमत है. एक साधारण वेलोमोबाइल कि बात करें तो इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए है. साथ ही इसको बाहर से आयात किया जाता है तो उसका टैक्स अलग से देना होगा मतलब कुल मिला के एक वेलोमोबाइल लगभग आपको 15 से 16 लाख रुपए में मिलेगी. एक वेलोमोबाइल का वजन करीब 90 किलो तक हो सकता है.

किसकी है ये वेलोमोबाइल?

बैंगलोर में जो लोगों ने एक असाधारण साइकिल देखी है दरहसल वो फणीश नागराजा की है. फणीश एक साइकिलिस्ट हैं. इन्होंने इसे पहली बार एक साइकिल इवेंट में देखा था जहां पर विदेशों से साइकिलिस्ट आए हुए थे. वहीं से फणीश को वेलोमोबाइल का सुर चढ़ा और उन्होंने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया. फनीश ने कहा कि इन साईकिलों को शरीर के वजन, ऊंचाई के आधार पर बनाया जाता है और मांग होने पर रोमानिया से मंगवाया जाता है. नागराजा ने यह भी कहा कि मैं इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करता हूं.

यह भी देखें: Electric Vehicle की चार्जिंग प्रॉब्लम अब नहीं करेगी परेशान, Jio ने निकाल ली है तरकीब

Tags

Share this story