{"vars":{"id": "109282:4689"}}

बहुत ही जल्द मार्केट में आएगी ये शानदार electric car, लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, अभी जानें फुल डिटेल्स

 

भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक बेहतरीन electric car दस्तक देने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में आपको गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही एक गजब का लुक भी देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में MG motors Mini electric को लॉन्च कर सकती है. इस कार को काफी छोटा बनाया गया है. लेकिन छोटा होने के बाद भी इसमें लग्जरी कार जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

ऐसी होगी MG motors की ये छोटी electric car

आपको बता दें कि MG motors इस बात का एलान कर चुकी है कि मौजूदा फाईनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले भारत में नई एंट्री-लेवल electric car लेकर आएगी. नए मॉडल को खास तौर से भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों के लिए तैयार किया जा रहा है.

Image Credit- MG motors

इसकी बैटरी को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे. खास बात है कि इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी. यानी ये मारुति की ऑल्टो की से भी छोटी होगी.

MG Mini electric car का व्हीलबेस 2010 mm होगा. इसके इंडोनेशियन मॉडल में 12 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं. हालांकि EV के इंडियन मॉडल में अलॉय वील दिए जा सकते हैं. इसके हालिया स्पॉट हुआ मॉडल लेफ्ट-हैंड ड्राइव व्हीकल है. इसमें टेलगेट पर माउंटेड व्हील भी दिया गया है, जो ग्लोबल मॉडल में नहीं आता है. इस कार में 20kWh से 25kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Toyota ने अपनी इस धाकड़ कार को मार्केट में किया लॉन्च, शानदार फीचर और जबरदस्त लुक के साथ इतनी है कीमत, अभी जानें डिटेल्स