देश की इन दो गाड़ियों को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बनी बेहद सुरक्षित cars, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
देश की इन दो गाड़ियों को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बनी बेहद सुरक्षित cars, अभी जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन सभी गाड़ियां सुरक्षित है इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. इसके लिए Global NCAP इन गाड़ियों का क्रैश टेस्ट करता है. जिससे पता चलता है कि गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी दो cars के बारे में जिन्होंने हालही में क्रैश टेस्ट में 5 स्टार अंक हासिल कर सुरक्षित गाड़ियों में अपनी जगह बना ली है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq ऐसी दो गाड़ियां हैं जो अब देश की सबसे सुरक्षित कार्स में शुमार हैं.

ऐसी हैं ये cars

आपको बता दें कि Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq भारत की पहली दो कारें हैं जिनकी टेस्टिंग ग्लोबल एनसीएपी ने अपने नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत किया है. नए नियमों में फ्रंटल और साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन असेसमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और पैदल यात्री सुरक्षा मानक शामिल हैं. टेस्ट की गई दोनों एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर था. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/GlobalNCAP/status/1580868542517628929

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट नतीजों के मुताबिक कुशाक और ताइगुन दोनों ने सामने से टक्कर की स्थिति में स्थिर संरचना, वयस्क लोगों के लिए पर्याप्त से अच्छी सुरक्षा, और साइड से टक्कर की स्थिति में गैर-मामूली से अच्छी सुरक्षा' का प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर, कुशाक और ताइगुन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से लगभग 30 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42 अंक हासिल किए.

देश की इन दो गाड़ियों को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बनी बेहद सुरक्षित cars, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Volkswagen

सेफ्टी फीचर्स

अब आपको इन cars के सेफ्टी फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों में कमाल के सेफ्टी फीचर उपलब्ध कराएं हैं. Volkswagen Taigun में कंपनी ने 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और पीछे बीच में बैठने वाले यात्री के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं दूसरी ओर स्कोडा Kushaq तकनीकी तौर पर Taigun के जैसी ही है. लिहाजा उसमें भी ये सभी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

देश की इन दो गाड़ियों को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बनी बेहद सुरक्षित cars, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Skoda

इन cars की कीमत

अब आपको इन गाड़ियों कि कीमत से रुबरु कराते हैं. सबसे पहले Skoda Kushaq कि बात करें तो कंपनी ने इस बेहतरीन कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 11.29 लाख रुपए रखी है. वहीं दूसरी ओर Volkswagen Taigun कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 11.56 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: BMW ने अपनी बेहतरीन लग्जरी कार से उठाया पर्दा, शानदार लुक के साथ मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स

Tags

Share this story