सामान्य तौर पर जब आप गाड़ी खरीदने जाते हैं तो शोरूम पर गाड़ी की बुकिंग के बाद डिलीवरी की एक तारीख दे दी जाती है. कभी-कभी किसी कार के लिए लंबा वेटिंग पीरियड हो जाता है. कुछ कारों पर वेटिंग पीरियड 6 महीने या एक साल तक होता है तो कुछ पर थोड़ा और ज्यादा. इतना शायद आप इंतजार करने को राजी रहते हैं.
लेकिन, अगर आपको बताया जाए कि आप आज गाड़ी बुक करें और आपको डिलिवरी 76 साल बाद होगी तो शायद आपका सिर चकरा जाए और आप भड़क उठें. ऐसा ही हुआ महिंद्रा एक्सयूवी 700 बुक करने वाले एक ग्राहक के साथ. समझिए, क्या है पूरा मामला.

76 साल का वेटिंग पीरियड
एक ग्राहक ने महिंद्रा की XUV700 कार बुक कराई और इसके बाद उसको एक रसीद दी गई और इस रसीद में कार की टेंटेटिव डिलीवरी डेट 9-SEP-99 प्रिंटेड थी. यानी कार की डिलिवरी डेट 9 सितंबर 2099 तक मिल सकती है.
क्या है मामला ?
दरअसल, यह पूरा मामला एक प्रिंटिंग मिस्टेक का है. ऐसा नहीं है कि उस ग्राहक को महिंद्रा XUV700 गाड़ी की डिलीवरी सितंबर 2099 में मिलेगी. दरअसल कंप्यूटर से निकली स्लिप में टाइपिंग एरर की वजह से यह गलती हुई. जिन लोगों ने सितंबर में ये कार बुक की पर उनको 9-SEP-99 की रसीद मिली. हालांकि, इस कार पर वेटिंग पीरियड 2 साल का है.
इसे भी पढ़े: सिर्फ एक लाख रुपए डाउनपेमेंट कर खरीदे Maruti Alto CNG, कितनी होगी EMI, जानिए पूरी जानकारी
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट