{"vars":{"id": "109282:4689"}}

ठंड में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इन बातों का रखे ध्यान, जानें डिटेल्स

 

ठंड में पेट्रोल-डीजल वाहनों की तरह ही इलेक्ट्रिक वाहनों में भी दिक्कतें हो सकती हैं, इसमें रेंज में कमी होना आम है। ये वाहन के पूरी तरह चार्ज होने के बाद भी होता है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सर्दियों में रेंज में गिरावट इसलिए होती है क्योंकि ईवी बैटरी गर्म होने पर अधिक कुशलता से काम करती हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ी बैटरियों की दक्षता में कमी ठंड के मौसम में ईवीएस की रेंज को 12 प्रतिशत तक कम कर सकती है, लेकिन हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहें जो आपकी ईवी की रेंज को कम होने से तो रोकेंगी ही साथ ही आपको बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आएगा.

कार को पहले से गर्म कर लें

कार में एंट्री से पहले गाड़ी को गर्म कर लें। कई आधुनिक कारों में ऐप का उपयोग करके इस फंक्शन को दूर से ही एक्टिव किया जा सकता है। इससे ड्राइवर को केबिन के अंदर ठंड कम लगेगी वहीं इससे भी ज्यादा काम की बात ये है कि ईवी की बैटरी वाहन को ज्यादा पावर के साथ चलाने के लिए तैयार हो सकती है.

कार को स्पीड चलाने से बचें

कार की स्पीड भले रोमांचित करती हो पर इससे आपके इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी जल्दी से खर्च हो सकती है। वाहन की स्पीड ड्रैग को बढ़ाती है, जिससे रेंज प्रभावित होती है। इसलिए हमेशा धीमी गति से ड्राइव करने का प्रयास करें.

इको मोड में ड्राइव करें

इलेक्ट्रिक वाहन को 'ईको' मोड में चलाने से यह तय होता है कि वाहन को रोके बिना इंजन को कम बिजली दी जा रही है। इको मोड का मतलब कम टॉर्क जनरेशन है, जो इसे बर्फीली या बर्फीली सड़कों के लिए परफेक्ट बनाता है। यह ड्राइवर को ज्यादा एक्सीलीरेट नहीं करने देगा और व्हील स्पिन को कम करने में मदद करेगा। साथ ही, यह वाहन के लिए कम ड्रैग तय करेगा, जिससे इंजन पर कम दबाव होगा। इको मोड बिजली की खपत करने वाली फीचर्स को भी सीमित करता है.

टायर की हवा का ध्यान रखें

न सिर्फ सर्दियों में बल्कि पूरे साल ईवी की रेंज बढ़ाने के लिए टायरों के प्रेसर को मेंटेन रखना सही होता है। सर्दियों में जब तापमान गिरता है तो टायर का प्रेशर 10% तक कम हो सकता है। टायरों में जरूरत से कम हवा का मतलब वाहन के लिए अधिक ड्रैग है, जिससे ऊर्जा की खपत अधिक होती है.

इसे भी पढ़े: Upcoming Cars 2023: अगले साल जनवरी में पेश होंगी ये 5 गाड़ियां, चेक करें लिस्ट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट