521 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने लॉन्च हुई ये धांसू electric car, स्टाइलिश लुक के आप भी हो जाएंगे दीवाने

 
521 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने लॉन्च हुई ये धांसू electric car, स्टाइलिश लुक के आप भी हो जाएंगे दीवाने

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में एक बेहद ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD ने अपनी नई कार Atto 3 को अब मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी प्रदान किया है.

BYD Atto3 electric car Price

आपको बता दें कि BYD Atto 3 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 34 लाख रुपए तक रखी है. BYD ने पहले एलान किया था कि Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी. BYD ने भारत की पहली स्पोर्टी बोर्न E-SUV, प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV BYD-ATTO 3 के साथ भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री कर ली है.

WhatsApp Group Join Now
521 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने लॉन्च हुई ये धांसू electric car, स्टाइलिश लुक के आप भी हो जाएंगे दीवाने
Image Credit- BYD

BYD Atto3 Range electric car

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार BYD Atto3 को ARAI द्वारा दावा की गई सिंगल चार्ज रेंज 521 किमी उपलब्ध कराई है. अल्ट्रा-सुरक्षित ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म से लैस, BYD Atto3 में 50 मिनट के भीतर 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. BYD Atto3 में 60.48 kWh की उच्चतर बैटरी क्षमता और 0-100 किमी प्रति घंटा का एक्सीलरेशन टाइम 7.3 सेकंड में हासिल करने जैसी खासियत है. 

BYD Atto3 Interior

कंपनी ने अपनी इस शानदार कार में काफी स्टाइलिश इंटीरियर भी दिया है. जिसे आप बेहद पसंद करेंगे. एक स्पोर्टी और पावरफुल एक्सटीरियर और आकर्षक इंटीरियर के साथ, BYD-ATTO 3 में L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम BYD डिपायलट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की जैसे स्टाइलिश इंटीरियर दिया है.

BYD Atto3 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में गजब के एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. BYD-ATTO 3, BYD DiPilot L2 ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के साथ इंटेलीजेंट ड्राइविंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर लेआउट प्रदान करता है. कार में मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, एनएफसी कार्ड की, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी रियर लाइट, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग जो संगीत के लय के अनुसार चलती हैं, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, CN95 एयर फिल्टर आदि जैसी कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 160 किमी की टॉप स्पीड के साथ जल्द लॉन्च होगी ये धाकड़ electric car, मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story