भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही भारतीय बाजार में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है. जिसमें आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi ने अपनी नई electric car Q8 से हालही में पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
Audi Q8 electric car
आपको बता दें कि Audi E-Tron के 50 और 55 वेरिएंट में आगे और पीछे ड्यूल मोटर लगाए गए हैं. 50 वेरिएंट की मोटर्स 664Nm के टार्क के साथ 340bhp की पावर जेनरेट करती है, जबकि 55 वेरिएंट में यह 408bhp और 664Nm जेनरेट करती है. S मॉडल में रियर एक्सल पर ट्विन-मोटर सेटअप है और यह 503bhp की पावर और 973Nm का टार्क देता है.
Audi Q8 Range
अब आपको बता दें कि Audi Q8 E-Tron electric car 50 और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन 50, अपडेटेड 89kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 491km और 505km की रेंज ऑफर करती हैं. इसी तरह 55 वेरिएंट में आपको 600km तक की रेंज मिलने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को फुल चार्ज करने के लिए 150 किलोवॉट डीसी फॉस्ट चार्जर से महज 28 मिनट का समय लगता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त स्पेस और हाईटेक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Audi ने अपनी इस जबरदस्त कार से उठाया पर्दा, बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में होगी लॉन्च
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट