LML ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक बाइक और ई साइकिल है. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहद ही शानदार एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस बाइक के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी खोई हुई पकड़ को वापस पाने का प्रयास कर रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि काफी पुरानी कंपनी LML ने भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक Moonshot Electric Bike और Orion E-Cycle से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही कंपनी इसे अगले साल भारत के साथ विदेशों में भी लॉन्च कर सकती है.
ऐसी है LML की ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक और साइकिल
आपको बता दें कि LML Moonshot Electric Bike में स्लिम और हाई फ्यूल टैंक नजर आता है, जिसकी वजह से बाइक में डर्ट बाइक के डिजाइन जैसा फील आता है. इसके साथ ही बाइक में लंबा सिंगल-पीस सैडल, हाई फेंडर और बेयर फ्रेम भी मौजूद है. बाइक में हाइड्रोफॉर्म्ड 6061 अलॉय फ्रेम का उपयोग हुआ है. जिसकी वजह से बाइक काफी हल्की बन जाती है. वहीं, बाइक में टिल्टेड बटरफ्लाई हैंडलबार दिए गए हैं.

Orion Electric Cycle
कंपनी ने इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल में बेहतरीन रेंज के साथ ही धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस साइकिल को कंपनी ने स्टाइलिश लुक भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस साइकिल में एक जबरदस्त बैटरी पैक मिलेगा. इसके साथ ही इसे पेडलिंग द्वारा चार्ज किया जा सकेगा. साइकिल में आपको इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट मिलता है, जिसकी वजह से आप तेज और धीमी गति से आसानी से राइड कर सकते हैं.

इसमें Hydroformed 6061 अलॉय फ्रेम दिए गए है, जो इसे काफी हल्का बना देते हैं. इसके अलावा, साइकिल में हैप्टिक फीडबैक, प्रेडिक्टिव रूट सेंसर के साथ जीपीएस और IP67 रेटिंग मिली हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LML ने अभी तक इस साइकिल की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है.