comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeऑटोअब स्मार्टफोन के बाद electric car भी पेश करेगी Xiaomi, बेहतरीन रेंज के जानें कब होगी देश में लॉन्च

अब स्मार्टफोन के बाद electric car भी पेश करेगी Xiaomi, बेहतरीन रेंज के जानें कब होगी देश में लॉन्च

Published Date:

भारतीय बाजार में कई धांसू electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाओमी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Xiaomi अब स्मार्टफोन के साथ ही अपनी एक बेहतरीन electric car पर भी काम कर रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन रेंज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.

Xiaomi electric car

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक Xiaomi कॉरपोरेशन के ऑटोमोबाइल विभाग ने पेटेंट फाइल की है. कंपनी ने एक नई पावर बैटरी तकनीक का पेटेंट करवाया है जो electric car में इस्तेमाल होगी. बाद में कंपनी ने खुद इसकी घोषणा की और एक अलग से ऑटोमोबाइल यूनिट बनाने की बात कही. इस यूनिट में रिसर्च के काम में 500 से अधिक इंजीनियर लगे हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2024 के मध्य तक इस कार का पहला मॉडल दुनिया के सामने आ जाएगा. लेकिन कार के बारे में किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले पावर बैटरी को लेकर नया पेटेंट सामने आया है. इस पावर बैटरी को श्योमी की कार में लगाया जाएगा.

Xiaomi new electric car
Image Credit- Xiaomi

Xiaomi electric car Range

अब आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस धांसू इलेक्ट्रिक कार में करीब 400 किमी तक की रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पेटेंट डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस पावर बैटरी में सेल्स के कई रो बनाए गए हैं. इसमें कई लिक्विड कूलिंग प्लेट्स, लिक्विड इनलेट कंपोनेंट और लिक्विड आउटपुट कंपोनेंट्स लगे हैं. इसके साथ ही हर सेल के रो के दोनों साइड में लिक्विड कूलिंग प्लेट्स लगे हैं. इस सभी टेक्निकल जानकारी से पता चलता है कि कंपनी ने एक ऐसी बैटरी बनाई है जिसकी सेल्फ लाइफ मौजूदा बैटरियों की तुलना में ज्यादा होगी और वे ज्यादा सुरक्षित भी होगी. साथ ही इस कार के 2024 तक देश में पेश होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल जाएंगी ये धाकड़ electric car, बेहतरीन रेंज के साथ लुक्स बना देंगे दीवाना

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...