Xiaomi Electric Car: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन हुआ लीक, जानें डिटेल्स

 
Xiaomi Electric Car: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन हुआ लीक, जानें डिटेल्स

Xiaomi Electric Car: अभी तक शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी लेकिन अब शाओमी इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी. लोगों को शाओमी के स्मार्टफोन सस्ते और अच्छे लगते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को लोग खूब पसंद करेंगे. शाओमी की पहली कार का डिजाइन लीक हो गया है. रेंडर में शाओमी इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट, रियर और साइड फेस दिखाई देता है. इलेक्ट्रिक कार को लेकर पहले भी कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं और अब, एक लेटेस्ट लीक में एक ब्लॉगर ने इस इलेक्ट्रिक कार की झलकियों को शेयर किया है. इससे हमें कुछ हद तक अंदाजा लगता है कि अपकमिंग शाओमी इलेक्ट्रिक कार असल में बाहर से कैसी दिखाई देगी.

शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसे Xiaomi Modena या MS11 कोडनेम दिया गया है. डिजाइन में कार की आउटलाइन देखने को मिलती है, जिसमें विंडशील्ड के खत्म होने के साथ ही एक ढलान शुरू हो जाती है. रूफ में फ्रंट में एक लाइडार (Lidar) भी दिखाई देता है.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Electric Car की कैसी है डिजाइन

नई रिपोर्ट के मुताबिक, रेंडर में इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट, रियर और साइड फेस दिखाई देता है. शाओमी एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जो पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. कंपनी एक वर्ष से कम समय में इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी. शाओमी के फाउंडर और СЕО, Lei Jun भी बता चुके हैं कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है.

सामने वाले हिस्से में क्लोज ग्रिल दिखाई देती है, जिसमें बेहद स्लिम हेडलाइट फिट की गई हैं और थोड़ी बहुत Porsche या Aston Martin की कार के समान लगती हैं. हेडलाइट्स के नीचे, वेंटिलेशन स्लॉट जोड़े गए हैं, और निचली ग्रिल स्पोर्टी है. वहीं, इलेक्ट्रिक कार के पिछले हिस्से में दोनों तरफ C आकार की ब्रेक लाइट्स दिखाई देती हैं.

इसे भी पढ़ें: Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Tags

Share this story