Yamaha FZ सीरीज़ नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास और क्या होगी कीमत

 
Yamaha FZ सीरीज़ नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास और क्या होगी कीमत

Yamaha ने अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Yamaha FZ सीरीज़ नए एडवांस फीचर्स के साथ लांच की है. नई बाइक ज़्यादा हल्की होने के साथ-साथ अधिक आकर्षक रूप में भी सामने आई है.

वहीं FZS FI मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर की साथ उपलब्ध है. जहाँ नई Yamaha FZ FI की कीमत 1,03,700 रुपये रखी गयी है, वहीं FZS FI 1,07,200 रुपये में उपलब्ध की जाएगी (एक्स-शोरूम दिल्ली).

तो नई बाइक की कीमत में पिछले मॉडल की तुलना में 2,500 रुपये का इजाफा किया गया है. नई बाइक में पहले वाले 149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टड, बीएस-6 इंजन का ही प्रयोग किया गया है. यानि इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

Yamaha FZ सीरीज़ के नए फीचर्स

नई Yamaha FZS FI बाइक नए मैट रेड रंग में उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच ब्लूटूथ से चलने वाला ‘यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स’ जैसा फीचर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं FZ FI की अगर बात करें, तो ये नई बाइक रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में ऑफर की जाएगी. दूसरी ओर, FZS FI मॉडल पांच रंगों - मैट रेड (नया), डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज एडिशन में उपलब्ध होंगी.

Yamaha FZ सीरीज़ नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास और क्या होगी कीमत
Yamaha FZ FI (Image credits: Yamaha)

बाइक के वज़न को 137 से घटाकर 135 किलोग्राम किया गया है ताकि बाइक चलाने वाले के लिए इसे संभालना और आसान रहे.

Yamaha FZ सीरीज़ के सभी नए मॉडल्स में जो फीचर्स दिए जाएंगे वो इस प्रकार हैं - सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, 140 एमएम वाइड रियर रेडियल टायर, दो लेवल वाली सिंगल पीस सिटिंग. नई बाइक में जो एक ख़ास फीचर है वो है साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच.

इसके अलावा, एक्जॉस्ट सिस्टम से अब बेहतर आवाज़ आएगी क्यूंकि इसमें बदलाव किया गया है.

FZS FI मॉडल्स यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें आंसर बैक, ई-लॉक, लोकेट माय बाइक, हजार्ड आदि जैसे कई फीचर्स आएँगे.

बाइक लॉन्च के मौके पर परमोतोफुमी शितारा ने क्या कहा?

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने बाइक के लॉन्च के मौके पर कहा, "FZ यामाहा का आइकॉनिक ब्रांड है और भारत में हम हर साल नई खूबियों एवं खासियतों के साथ इसे और भी बेहतर बना रहे हैं. हम भारत में ग्राहकों को कुछ अनूठा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज हम अपनी लोकप्रिय FZ सीरीज को साइड स्टैंड कटऑफ इंजन स्विच और इनबिल्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ अपडेट कर पेश कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: हमेशा कहते थे चाहिए चलता फिरता ऑफिस, अब आ गया देखो

Tags

Share this story