comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोYamaha New Scooters: कंपनी ने अपने दो नए स्कूटरों को मार्केट में किया लॉन्च, जानें कीमत

Yamaha New Scooters: कंपनी ने अपने दो नए स्कूटरों को मार्केट में किया लॉन्च, जानें कीमत

Published Date:

Yamaha New Scooters: यामाहा मोटर इंडिया के कई शानदार स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे शानदार स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपना शानदार स्कूटर Fascino 125 और Ray ZR को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे.

Yamaha New Scooters

आपको बता दें कि Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इस स्कूटर को अब नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ E20 फ्यूल-कंप्लायंट और OBD2-कंप्लायंट इंजन से लैस किया गया है.

Yamaha New Scooters
Image Credit- Yamaha Motor India

Yamaha New Scooters Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इन स्कूटरों में काफी शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. इसमें आपको वाई-कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, ऐप फ्यूल कंज्यूमर ट्रैकर, मेंटेनेंस, लास्ट पार्किंग वेन्यू, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग सहित ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं

Yamaha New Scooters Engine

कंपनी के इस स्कूटर में तगड़ा पॉवरट्रेन भी दिया गया है. इसमें आपको अब E20 और OBD2 कंपलिएंट इंजन दिया गया है. दोनों स्कूटर 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन में स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी दिया गया है.

Yamaha New Scooters Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए फसीनो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 91 हजार रुपए रखी है. वहीं रेजर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 93 हजार रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Yamaha FZ-S Fi DLX: नए अवतार में पेश हुई यामाहा की शानदार बाइक, फीचर्स बेहद शानदार

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...