Yezdi Roadster: भारतीय मार्केट में कई धांसू बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें भारतीय जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे Mahindra और Jawa दोनों मिलकर बना रहे हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि दोनों कंपनियां मिलकर Yezdi Roadster बाइक को तैयार किया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी मिलता है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी होने है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक Royal Enfield Bullet 350 को सीधी टक्कर देती है.
Yezdi Roadster
आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल को कंपनी येज्दी के बैनर तले प्रमोट कर रही है. मोटरसाइकिल में दमदार 334 सीसी का इंजन दिया है. बाइक को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये ऑफरोडिंग के साथ ही क्रूजर बाइक का भी कॉम्बो है. मोटरसाइकिल की हाइट काफी अच्छी रखी गई है लेकिन इसका सिटिंग स्टाइल क्रूजर की तरह ही कंफर्टेबल है. इस मोटरसाइकिल की यूएसपी ही इसका क्रूजर और ऑफरोडर कॉम्बो है. हालांकि मोटरसाइकिल का वेट काफी है लेकिन फिर भी ये ऑफरोडिंग में काफी बेहतर परफॉर्म करती है.
मोटरसाइकिल को कंपनी ने तीन रंगों में लॉन्च किया है. इसको आप स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंर ग्रीन और गैलेंट ग्रे के ऑप्शन में ले सकते हैं. साथ ही इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसके चलते आप इसे किसी भी कंडीशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
Yezdi Roadster Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.01 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 2.09 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bikes सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन