भारतीय बाजार में अब एक ऐसी बेहतरीन car आ गई है जो आपको सफर में फुच मसाज भी देगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में Audi India ने भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार को लॉन्च किया है. जिसके फीचर्स देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. साथ ही इस कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा है. लेकिन इस car को लेने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान जरुर उपलब्ध करा सकती है. जी हां आपको बता दें कि Audi ने हालही में अपनी नई लग्जरी car A8 L को मार्केट में उतारा है. जिसमें कंपनी ने एक ऐसा फीचर दिया है जिससे कार आपको रास्ते में ही फुच मसाज देगी.
ये car देगी फुट मसाज
आपको बता दें कि Audi ने इस साल भारत में अपने 15 साल भी पूरे कर लिए हैं. इसी मौके पर कंपनी ने Audi A8 L लॉन्च की है. ऑडी की ये सेडान 8 स्टैंडर्ड कलर में खरीद सकते हैं. कार में कई खास फीचर्स दिए हैं. इन्हीं में सबसे खास फीचर फुट मसाज का है.
कार की सेकेंड रो में साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है. यानी आप थके हुए हैं और इस कार में बैठकर ट्रैवल कर रहे हैं. तब फुट मसाज की मदद से अपनी थकान को दूर कर सकते हैं. यानी आप अपनी डेस्टिनेशन पर एकदम तरोताजा होकर पहुंचेंगे. ऑडी ने A8 L फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में पुराने मॉडल की तुलना में कई चेंजेस किए हैं.
इसमें री-डिजाइन किए गए डिजिटल LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जो फॉलो मी होम फीचर के साथ आते हैं. इसके साथ फ्रंट ग्रिल के लिए भी नया पैटर्न दिया गया है. Car का अगला बंपर भी बदल गया है और इसके पिछले हिस्से में OLED टेललैंप्स लगाए गए हैं, जो पूरे रियर को घेरते LED बार के साथ आए हैं. ऑडी A8 L फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल की तरह 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार मार्केट में हो गई हिट, बेहतरीन फीचर्स के साथ देती है 30 से भी ज्यादा का माईलेज