{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hyundai की ये 7 सीटर कार को देख आप भी रह जाएंगे दंग, कंपनी ने इसका नया बेस वैरिएंट कर दिया लॉन्च, अभी जानें कीमत

 

Hyundai ने अपनी बेहतरीन 7 सीटर कार का नया बेस वैरिएंट हालही में भारतीय बाजर में पेश कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस नई कार कि कीमत में भी कुछ गिरावट की है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai की बेहतरीन 7 सीटर कार Alcazar का नया बेस वैरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. जिसके बाद से ही इस कार कि काफी चर्चाएं चल रही है. साथ ही कंपनी ने इस कार कि कीमत में कुछ गिरावट की है. जिससे लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. आप भी इस नई कार का ये स्टाइलिश लुक देखकर हैरान हो जाएंगे. कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 16 लाख रुपए रखी है.

ये है Hyundai की नई 7 सीटर कार

आपको बता दें कि नया प्रेस्टीज XE वैरिएंट अब प्लेटिनम 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट के अंतर्गत आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.39 लाख है. पिछला एंट्री-लेवल प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट को बंद कर दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.30 लाख रुपए और 16.69 लाख रुपए के बीच थी. 

Image Credit- Hyundai

Alcazar के नए वैरिएंट में मुख्य बदलाव एक छोटी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जिसे 10.25-इंच यूनिट से घटाकर 8-इंच यूनिट कर दिया गया है. वैरिएंट में ऑटो-डिमिंग ओआरवीएम और बर्गलर अलार्म जैसे फीचर भी नहीं मिलते हैं.

Hyundai भारत में Alcazar तीन-पंक्ति एसयूवी को दो इंजनों के विकल्प के साथ पेश करती है. इनमें 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर शामिल है जो 157 bhp का अधिकतम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Alcazar में एक छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 113 bhp का पीक पावर आउटपुट और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. Hyundai Alcazar SUV भारत में अन्य तीन-पंक्ति 7 या 6-सीटर वाहनों के बीच Kia Carens, Tata Safari, MG Hector Plus को टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये धाकड़ एसयूवी करेगी मार्केट में एंट्री, कई गाड़ियों की होगी हवा टाइट, अभी जानें कीमत