इस उड़ने वाली bike को देख आप भी रह जाएंगे दंग, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

 
इस उड़ने वाली bike को देख आप भी रह जाएंगे दंग, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

मार्केट में एक ऐसी बेहतरीन bike आ गई है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन बाइक के बारे में जो सड़कों के साथ ही आसमान में भी उड़ान भर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक को बेहद एडवांस्ड सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं. आपको बता दें कि Aerwins Technologies ने XTurismo नामक एक बेहतरीन flying bike बनाई है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 6 करोड़ रुपए है.

ऐसे फीचर्स से लैस है ये नई bike

आपको बता दें कि हवा में उड़ने वाली दुनिया की पहली bike Xturismo को जापान की Aerwins Technologies ने डेवलप किया है. दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक  कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक को आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2021 में इसे पेश किया गया था. वही  उड़ने वाली बाइक Xturismo है, ये अनोखी बाइक 40 मिनट तक हवा में उड़ान भरने में सक्षम है. अगर इसकी स्पीड की बात करें, तो ये 62 मील प्रति घंटे तक रफ्तार तक पहुंच सकती है.

WhatsApp Group Join Now
इस उड़ने वाली bike को देख आप भी रह जाएंगे दंग, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Xturismo

पहली बार अमेरिका में नजर आई इस बाइक को ‘डार्क साइड के लिए लैंड स्पीडर’ नाम दिया गया है. यह कंपनी एयर मोबेलिटी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है.

इसकी बॉडी bike जैसी दिखती है. साथ ही यह हेलीकॉप्टर की तरह की सतह से हवा में उड़ान भरती है. सेफ लैंडिंग के लिए स्किड लगाया गया है. कंपनी बाइक का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को पिछले दो वर्षों से डेवलप कर रही है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द लॉन्च होगी ये जबरदस्त Bike, Royal Enfield को देगी सीधी टक्कर, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story