आपकी मनपसंद बाइक अब आपके बजट में, मात्र 19 हजार में घर ले आएं KTM Duke, अभी देखें ये शानदार फाइनेंस प्लान

 
आपकी मनपसंद बाइक अब आपके बजट में, मात्र 19 हजार में घर ले आएं KTM Duke, अभी देखें ये शानदार फाइनेंस प्लान

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक्स के शौकिन हैं तो आप KTM Duke से वाकिफ होंगे ही. KTM Duke देश में युवाओं के बीच काफी प्रचलित है. इसके साथ ही ये बाइक रेसिंग में भी काफी देखी जाती है. लोग इसे लंबे सफर के लिए ज्यादातर यूज करते हैं. लेकिन इसकी मंहगी कीमत कई बार लोगों को परेशान कर देती है. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे फाईनेंस प्लान के बारे में जहां आप मात्र 19 हजार रुपए देकर केटीएम ड्यूक अपने नाम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्पोर्ट्स बाइक अपने दमदार पिकअप और शानदार फीचर्स के लिए काफी मशहूर है.

ये है KTM Duke लेने का शानदार प्लान

दरहसल KTM Duke 125 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.70 लाख रुपए है. जो ऑन रोड आने पर 1.94 लाख रुपए हो जाती है. ऑनलाइन डाउन पेमेंट और emi calculator के मुताबिक अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बैंक इस बाइक के लिए आपको 1,75,826 रुपए का लोन देगा. इस लोग के बाद आपको 19,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी. उसके बाद हर महीने 5,649 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी. केटीएम 125 ड्यूक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष यानी 36 महीने की अवधि तय की है. जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा.

WhatsApp Group Join Now
आपकी मनपसंद बाइक अब आपके बजट में, मात्र 19 हजार में घर ले आएं KTM Duke, अभी देखें ये शानदार फाइनेंस प्लान
Image Credit- KTM India

इंजन और फीचर्स

KTM Duke 125 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है. जिसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इस धांसू स्पोर्ट्स बाइक के माईलेज को देखें तो ये केटीएम 125 ड्यूक बाइक 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

यह भी देखें: एक बार फिर धूम मचाने आ रहा Ola Electric Scooter, महज इतनी कीमत में मिलते हैं ढ़ेरों फीचर्स, अभी देखिए लॉन्चिंग डेट

Tags

Share this story