comscore
Friday, March 24, 2023
- विज्ञापन -
Homeबिजनेस100 Rupee Note Scheme: सौ का नोट करेगा दौलत की भरमार, बस लिखा होना चाहिए ये खास नंबर

100 Rupee Note Scheme: सौ का नोट करेगा दौलत की भरमार, बस लिखा होना चाहिए ये खास नंबर

Published Date:

100 Rupee Note Scheme: आज के समय में पैसा कमाकर लखपति बनना तो हर कोई चाहता है लेकिन इसके लिए अगर आप मेहनत भी नहीं करना चाहते हैं तो भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपके लिए 100 रुपए के नोट पर एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं, जिसे बदले में आज आपको लाखों रुपए तक मिल रहे हैं. अब आप सोच रहे हैं वो कैसे तो चलिए आइए जानते हैं…

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पुराने और स्पेशल नंबर के नोटों और सिक्कों की काफी महंगी कीमत पर नीलामी होती है. वहीं अगर आपके पास 100 रुपये का ऐसे दो नोट हैं हो जिस पर 786 नंबर लिखा हुआ हो इस नंबर के नोट पर कई सारी वेबासाइटों पर 6 लाख रुपए तक दे रही हैं. इतने में आप कोई नया काम-धंधा शुरू कर सकते हैं.

ebay पर कैसे बेचें पुराने नोट और सिक्के?

 • इस नोट को बेचने के लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं.
 • होम पेज पर, आप अभी रजिस्टर कर सकते हैं.
आप यहां ‘विक्रेता’ के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
 • अपने मेमो की एक स्पष्ट तस्वीर लें और इसे वेबसाइट पर अपलोड करें.
 • ebay तब आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाएगा जो इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और प्राचीन बैंकनोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं.
 • जो लोग इस ऐतिहासिक नोट को खरीदना चाहते हैं, वे अब आपसे संपर्क करेंगे.
 • इन लोगों से संपर्क करके आप अपने नोट के लिए भाव-टोल कर सकते हैं.
 • उसके बाद, आप अपने नोट को सर्वोत्तम संभव कीमत पर बेच सकते हैं.

Quikr पर कैसे बेचें पुराने नोट और सिक्के?

 • सबसे पहले आपको Quikr पर विक्रेता (Seller) के रूप में रजिस्टर करना होगा.
 • रजिस्टर करने के बाद अपने पुराने नोट या सिक्के की फोटो अपलोड कर दें.
 • इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और ईमेल ID उपलब्ध कराएं.
 • उसके बाद, आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेबसाइट वेरीफाई करेगी.
 • वेरिफिकेशन के बाद आप अपने पुराने सिक्के और नोट वेबसाइट द्वारा बेच सकते हैं.

 • CoinBazaar पर कैसे बेचें पुराने नोट और सिक्के?

CoinBazaar को डेली सेलिंग प्राइस उपलब्ध कराएं.
 • इस वेबसाइट पर हमेशा अपने डिस्प्लेड प्रोडक्ट्स का स्टॉक तईयार रखें.
 • CoinBazaar पर ऑर्डर्स समय पर भेज दिए जाते हैं.

जिन प्रोडक्ट्स या कॉइन्स को आप बेच रहे हैं उनकी सर्टिफाइड पैकेजिंग उपलब्ध कराएं.

जानिए आप कितना कमाएंगे?

ये पुराने नोट आपको बहुत सारा पैसा बनाने में मदद कर सकते हैं. ebay, CoinBazaar और Quikr वेबसाइट पर ऐसे चुनिंदा नोटों और सिक्कों की नीलामी होती है. आप यहां अपने नोट की बोली लगा सकते हैं. तब आप भाव तोल शुरू कर सकते हैं, सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी भाग ले सकता है. आप अपने पुराने नोट और सिक्के यहां अच्छी रकम पर बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...