7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को “Holi” पर देने वाली हैं, इतने हज़ार रुपये

 
7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को “Holi” पर देने वाली हैं, इतने हज़ार रुपये

केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए आए दिन कुछ ना कुछ अच्छी खबर लाती रहती हैं। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों पर बोझ नहीं पड़ता और उनके महंगाई भत्ते पर भी असर नहीं पड़ता हैं। मार्च में त्योहारों का मेला लगने वाला हैं और इसी के साथ मार्च में पवित्र त्योहार “होली” भी आने वाली हैं। रंगो के इस त्योहार पर केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को खुश करना चाहती हैं।

7th Pay Commission के तहत केंद्र की मोदी सरकार अपने सभी केंद्रीय कर्मचारियों को होली के लिए 10-10 हजार रुपये का फेस्टिवल लोन दे सकती हैं। केंद्र सरकार इसकी घोषणा फरवरी 2022 के अंत महीने तक में कर सकती हैं। इस तरह की पहल केंद्र सरकार पहले भी कर चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now

केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम के तहत सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 10-10 रुपये का होली फेस्टिवल एडवांस के रूप में दे सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पैसे पर उन्हे किसी भी तरह के ब्याज भी नहीं देना होगा। ये पैसा प्री लोडेड एडवांस के रूप में सभी केंद्रीय कर्मचारियों के बैंक अकाउंट तक सीधा आ जाएगा। लेकिन कर्मचारियों को इस धन राशि को खर्च करना ही होगा।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को “Holi” पर देने वाली हैं, इतने हज़ार रुपये
Source- PixaBay

सरकार के सूत्रों की माने तो जो सरकारी कर्मचारी केंद्र की इस सेवा का लाभ लेंगे। उनसे पूरी धन राशि एक साथ नहीं बल्कि Installment में ली जाएगी। केंद्र सरकार की योजना यह है कि वक्त राशि में उनसे हर महीने एक-एक हजार रुपये किस्त के रूप में लिए जाए। इस योजना के तहत केंद्र सरकार festival scheme के तहत लगभग 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती हैं।

केवल इतना ही नहीं राज्य की सरकारे भी चाहे तो इस स्कीम को अपने यहां लागू कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो करीब 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये इस योजना में खर्च होंगे। सूत्रों के मुताबिक देखा जाए तो एडवांस स्कीम के बैंक चार्ज को भी सरकार उठाएगी। यानि कर्मचारी इस एडवांस को भी डिजीटल तरीके से खर्च कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: मोदी सरकार का DA Arrear पर आया अप्डेट, जानिए कब मिलेंगे 2 लाख रुपये

यह भी देखें:

https://youtu.be/tOjTT4TeCgM

Tags

Share this story