7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. अब केंद्र सरकार एक नई सौगात के तहत अपने कर्मचारियों को खुश करने जा रहीं है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को अगले महंगाई भत्ते (Central government DA News) को लेकर एक गुड न्यूज़ मिल सकती है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है. इस बात का फैसला AICPI इंडेक्स यानी महंगाई (Inflation) के आंकड़े से ही तय होगा. अभी तक केवल जनवरी से मार्च तक के नंबर सामने आए हैं. रूस-यूक्रेन के बिच चल रहें युद्ध की वजह से महंगाई अपने चरम पर है.
आपको बता दे की इंडेक्स ने मार्च महीने में उछाल देखा गया था. अप्रैल महीने का आंकड़ा भी बढ़ सकता है. इससे यह साफ होता दिख रहा है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 से 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय है. लेकिन, अगले आने वाले तीनों महीनों में यानी अप्रैल, मई और जून के आंकड़े लगातार बढ़ते हैं तो महंगाई भत्ते (DA hike) में 4 प्रतिशत तक का इजाफा तय है.
7th pay matrix के अनुसार, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो जायेगा. तो चलिए आपको गणित समझाते है :-
- बेसिक सैलरी (Basic Pay) – 31550 रुपए
- अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
- मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
- 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
- सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)
यह भी देखें : Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें