7th Pay Commission Update: केद्रीय कर्मचारियों के लिए होली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की तरफ से महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. इस बारे में औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नहीं दी जाएगी, न ही इस बारे में किसी तरह की प्रेस रिलीज जारी की जाएगी. सरकार के इस फैसले से 65 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
42 फीसदी हुआ डीए (7th Pay Commission Update)
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान महंगाई (Inflation) को देखते हुए होता है.सरकार द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई (CPI-IW) के आंकड़े जारी किये जाते हैं. इसी महंगाई के आधार पर डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है.आपको बता दें जनवरी 2023 से कर्मचारियों को बढ़े हुए भत्ते का फायदा मिलेगा, लेकिन सरकार इसका ऐलान होली से पहले तक कर सकती है. कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी के इजाफे के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा.
साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. जनवरी और जुलाई में इसे लागू किया जाता है. हालांकि इस घोषणा हर साल देर से ही होती है. जैसे इस बार जनवरी के महंगाई भत्ते का फैसला मार्च में लिया गया. इसी तरह जुलाई का निर्णय सितंबर- अक्टूबर में होता है.

इतनी बढ़ेगी सैलरी
जनवरी 2023 से लागू होगा. इस तरह कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा. 18000 रुपये की बेसिक वालों की सैलरी में 720 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी. यानी उन्हें दो महीने के एरियर के रूप में 1440 रुपये मिलेंगे.
पिछले साल इतना बढ़ा महंगाई भत्ता
इस साल सरकार ने दिवाली से पहले सितंबर में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की थी जिससे यह 38 फीसदी हो गया था. महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई से लागू माना गया था. वहीं उससे पहले यह मार्च में बढ़ाया गया था. उस समय सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे 34 फीसदी कर दिया .
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission Update- कर्मचारियों की सैलरी में 96 हजार का इज़ाफा, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला