Aadhar card: अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या किसी वजह से खराब हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नही हैं आज हम वो तरीका आपको बताते हैं जिससे आप Aadhar PVC card को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको पता ही होगा कि देश में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है। साथ ही, यहां पर आधार कार्ड (Aadhar card) डाउनलोड करने के कई विकल्प भी मौजूद हैं.
इनमें से एक आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC card) है, जो न केवल ले जाने में आसान है, बल्कि टिकाऊ भी है।आपको बता दें की आप पीवीसी-आधारित आधार कार्ड को केवल 50 रुपये का मामूली भुगतान करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के लिए भुगतान कर देते हैं, तो फिर स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
50 रूपये लगता है चार्ज
नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए का फीस देना होगा। इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं।अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

कैसे करें Aadhaar card डाउनलोड
अपना आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड या ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको https://residentpvc.uidai.gov.in/order पर जाना होगा।
अब यहां पर ‘माई आधार’ ऑप्शन को चुनें. फिर ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर टैप करें और अब आवश्यक बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।अब आपको यहां पर कैप्चा कोड डालना होगा।
अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। उस नंबर पर एक ओटीपी (OTP) नंबर प्राप्त होगा।इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें।
‘नियम और शर्तें’ चेकबॉक्स चेक करें और ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर टैप करें।
अब दर्ज किए गए डिटेल को क्रॉस-चेक करें और अपने आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के लिए ‘Make Payment’ विकल्प पर टैप करें।
अगर आप चाहें, तो अपने आधार का प्रीव्यू भी देख सकते है, वह सेवा केवल रजिस्टर्ड मोबाइल यूजर्स के लिए है।
बाजार में बने कार्ड मान्य नहीं
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। UIDAI के द्वारा बनाया गया कार्ड ही मान्य होता है।
यह भी पढ़ें: PM Vya Vandan Yojana- बुढ़ापे में हो जाएगी मौज,बस करना होगा ये काम