comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसAadhaar card: अब एक ओटीपी से घर बैठे आएगा आपका आधार कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar card: अब एक ओटीपी से घर बैठे आएगा आपका आधार कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

Published Date:

Aadhar card: अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या किसी वजह से खराब हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नही हैं आज हम वो तरीका आपको बताते हैं जिससे आप Aadhar PVC card को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको पता ही होगा कि देश में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों को आधार कार्ड जारी करता है। साथ ही, यहां पर आधार कार्ड (Aadhar card) डाउनलोड करने के कई विकल्प भी मौजूद हैं.

इनमें से एक आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC card) है, जो न केवल ले जाने में आसान है, बल्कि टिकाऊ भी है।आपको बता दें की आप पीवीसी-आधारित आधार कार्ड को केवल 50 रुपये का मामूली भुगतान करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के लिए भुगतान कर देते हैं, तो फिर स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

50 रूपये लगता है चार्ज

नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए का फीस देना होगा। इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं।अगर आप ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Aadhaar Card Update
Image Credits: Flickr

कैसे करें Aadhaar card डाउनलोड

अपना आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड या ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको https://residentpvc.uidai.gov.in/order  पर जाना होगा।
अब यहां पर ‘माई आधार’ ऑप्शन को चुनें. फिर ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प पर टैप करें और अब आवश्यक बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।अब आपको यहां पर कैप्चा कोड डालना होगा।

अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। उस नंबर पर एक ओटीपी (OTP) नंबर प्राप्त होगा।इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें।

‘नियम और शर्तें’ चेकबॉक्स चेक करें और ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर टैप करें।
अब दर्ज किए गए डिटेल को क्रॉस-चेक करें और अपने आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के लिए ‘Make Payment’ विकल्प पर टैप करें।
अगर आप चाहें, तो अपने आधार का प्रीव्यू भी देख सकते है, वह सेवा केवल रजिस्टर्ड मोबाइल यूजर्स के लिए है।

बाजार में बने कार्ड मान्य नहीं

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। UIDAI के द्वारा बनाया गया कार्ड ही मान्य होता है।

यह भी पढ़ें: PM Vya Vandan Yojana- बुढ़ापे में हो जाएगी मौज,बस करना होगा ये काम

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...