Aadhar Card: सावधान! क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल? चुटकियों में ऐसे करें लॉक

 
Aadhar Card: सावधान! क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल? चुटकियों में ऐसे करें लॉक

Aadhar Card: आधार कार्ड बहुत ही लंबे समय से जरूर दस्तावेजों की गिनती में आता है. क्योंकि इसका प्रयोग हर छोटो से लेकर बड़े काम में किया जाता है. साथ ही आधार का काफी जगह प्रयोग होने की वजह से इसका कोई भी हैकर गलत इस्तेमाल भी कर सकता है इसलिए ऐसा होने से पहले आप सावधान हो जाइए और फटाफटा अपने आधार कार्ड को लॉक कर लीजिए आइए बताते हैं वो कैसे...

ऐसे करें अपने आधार को लॉक और अनलॉक

1. सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.

2. फिर आपको My Aadhaar, फिर 'Aadhaar Services' और बाद में Lock/Unlock Biometrics वाले विकल्प को चुनना होगा.

3. इसके बाद आपको अपने आधार के 12 अंकों की संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी भरनी होगी.

WhatsApp Group Join Now

4. फिर Captcha कोड भरते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

5. इसके बाद ओटीपी भरते ही बायोमेट्रिक डेटा से लॉक/अनलॉक करने का विकल्प चुन लें.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! महिलाओं को हर महीने मिल रहें है हज़ारों रुपये- जल्दी करें अप्लाई

Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story