Aadhar Card Update: घर बैठे मिनटों में कैसे बदलें आधार कार्ड में एड्रेस, जानें पूरा तरीका

 
Aadhar Card Update: घर बैठे मिनटों में कैसे बदलें आधार कार्ड में एड्रेस, जानें पूरा तरीका

Aadhar Card Update: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अन्‍य जरूरी कामों इसका उपयोग होता है.ऐसे में अगर आपका एड्रेस बदल जाए और कार्ड (Aadhar Card Address) पर नया पता अपडेट न हो तो आपका काम रुक सकता है.

अगर आप आधार पर दिए गए एड्रेस को बदलना चाहते हैं तो एड्रेस चेंज कराने के लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड / सर्विस फोटो पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

यहां तरीका बताया जा रहा है कि कैसे आप आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में नए पते को घर बैठे बदल सकते हैं.

Aadhar Card Update: घर बैठे मिनटों में कैसे बदलें आधार कार्ड में एड्रेस, जानें पूरा तरीका
Image credit: Represantative image

सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
इसके बाद ‘माई आधार’ विकल्‍प में जाएं.
फिर Update Your Aadhaar विकल्‍प पर क्लिक करें.
अब आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने वाले विकल्‍प पर क्लिक करें.
इसके बाद लॉग इन करें, जिसमें आप 12 डिजिट का आधार संख्‍या, कैप्‍चा कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
रजिस्‍टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते हैं.
इसके बाद अब अपडेट आधार पर जाएं और फिर प्रोसिड टू आधार पर‍ क्लिक करें.
अब आपके सामने मौजूदा एड्रेस या फिर जो एड्रेस आप बदलना चाहते हैं उसका विकल्‍प आएगा.
यहां आपको नया एड्रेस फील करना है और फिर एक सपोर्टिंग डॉक्‍यूमेंट का विकल्‍प चुनना होगा, जिसमे आपका नया एड्रेस हो.
फिर चेक बॉक्‍स को सेलेक्‍ट करके नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा, पेमेंट के बाद एक रिसिप्‍ट मिलेगी.
24 घंटे में आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ये खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Business Idea: गांव में रहकर इस सरकारी योजना से कमाएं 60 हजार रुपए महीना, तुरंत देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story