Aadhar Update Online: आधार कार्ड में पता बदलना हुआ आसान, इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठें बदलें, जानिए अभी

 
Aadhar Update Online: आधार कार्ड में पता बदलना हुआ आसान, इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठें बदलें, जानिए अभी

Aadhar Update New Rule: अब आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने आधार कार्ड में पता बदलवा सकते हैं। अब तक आधार में एड्रेस बदलने के लिए आपको एप्लीकेशन के साथ कई डॉक्यूमेंट्स देने होते थे। इनमें राशन कार्ड, शादी का सार्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आदि देना पड़ता था। हालांकि, अब आधार में पता बदलवाने के लिए आपको इन सब डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सिर्फ परिवार के मुखिया का एड्रेस प्रूफ लगेगा और आप आसानी से पता बदल सकेंगे।  

परिवार के मुखिया की सहमति से बदलें आधार का पता


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में एड्रेस बदलवाने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अगर आपके पास एड्रेस अपडेट करवाने के लिए कोई दस्तावेज या डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप अपने परिवार के मुखिया (Head of Family) की मदद से अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

5 स्टेप्स को फॉलो कर बदलवाएं एड्रेस


स्टेप 1 - सबसे पहले  https://myaadhaar.uidai.gov.in में लॉगिन करें और अपडेट आधार पर क्लिक करें। 


स्टेप 2 - इसके बाद निवासी को परिवार के मुखिया (HOF) के आधार नंबर को दर्ज करना होगा। 


स्टेप 3 - HOF के साथ अपने रिलेशन को सत्यापित करने के लिए संबंधित  डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा।


स्टेप 4 - इसके बाद 50 रुपए की फीस ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी। 


स्टेप 5 - फीस जमा करने के बाद परिवार के मुखिया के पास एक मैसेज आएगा, जिसमें एड्रेस अपडेट करने की रिक्वेस्ट होगी। परिवार के मुखिया द्वारा सहमति मिलने के बाद आधार में एड्रेस अपडेट की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी और यह 30 दिनों में बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें: ये है एक नंबर बिजनेस आइडिया, एक बार लगाओ और जीवन भर पड़े-पड़े खाओ

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story