comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसGold Price Update: सोने के भाव में आया उछाल! चांदी में नरमी बरकरार, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Update: सोने के भाव में आया उछाल! चांदी में नरमी बरकरार, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Published Date:

Gold Price Update: आज 13 मार्च 2023, दिन सोमवार को सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में में बड़ा बदलाव देखने को मिला. आज सोना और चांदी (Sone Chandi Ke Bhav) दोनों रेट के में जबरदस्त उछाल देखने को मिला सोना करीब हफ्ते भर बाद 800 रुपये की तेजी के साथ महंगा (Sona Hua Mahnga) होना शुरू हुआ है.

वहीं चांदी में भी 450 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है.गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,160 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,890 रुपए प्रति दस ग्राम है.

चांदी के भाव स्थिर(Gold Price Update)

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में आज कोई बदलाव नही देखा गया है. इसलिए आज आपको 1 किलो चांदी लेने के लिए 65,700 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है.

Gold Price Update
Gold

वायदा बाजार का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 83 रुपये की गिरावट के साथ 54,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. एमसीएक्स चांदी मई वायदा 227 रुपये की गिरावट के साथ 61,590 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है.

बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 54,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. वहीं, चांदी मार्च वायदा 61, 817 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट (Gold Price Update)

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए आप www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...