comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसGold Price Update: सोना हुआ नरम तो चांदी ने पकड़ी रफ्तार, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Update: सोना हुआ नरम तो चांदी ने पकड़ी रफ्तार, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Published Date:

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में आज सर्राफा की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर सीधे घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है.बात करें आज की तो भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के रेट्स में आज कोई बदलाव नही देखा गया है जबकि चांदी के भाव में उछाल देखा गया है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,000 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,730 रुपए प्रति दस ग्राम है.

चांदी के भाव में उछाल (Gold Price Update)

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसलिए आज आपको 1 किलो चांदी लेने के लिए 68,800 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है.

वायदा बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना स्थिर से मजबूत बोला जा रहा है, जबकि चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा एक रुपये की कमजोरी के साथ 56, 256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 32 रुपये की तेजी के साथ 65,663 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट (Gold Price Update)

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...