comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसGold Price Update: सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी के भाव स्थिर! चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव

Gold Price Update: सोने ने पकड़ी रफ्तार, चांदी के भाव स्थिर! चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव

Published Date:

Gold Price Update: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने के साथ ही सोने और चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. बता दें कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में गिरावट के बाद मार्च शुरू होने के साथ ही सोने के भाव में इजाफा हुआ है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम 51,850 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,550 रुपए प्रति दस ग्राम है

चांदी के भाव स्थिर (Gold Price Update)

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में आज बढ़ोतरी देखी गई है. इसलिए आज आपको 1 किलो चांदी लेने के लिए 66,900 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है.

Gold Price Update
Gold

वायदा बाजार का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.वहीं सिल्वर का भाव आज 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 63821 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट (Gold Price Update)

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...