Aaj ka Sone ka Bhav: अच्छी खबर! आज और घट गया सोेने का भाव, जानें अब क्या हुआ रेट

 
Aaj ka Sone ka Bhav: अच्छी खबर! आज और घट गया सोेने का भाव, जानें अब क्या हुआ रेट

Aaj ka Sone ka Bhav: सर्राफे बाजार में सोना अब उलटी बाजी मार रहा है जिसके कारण धड़ाधड़ नीचे गिरते जा रहे हैं. आज यानि 11 जनवरी को सोने के भाव और गिर गए हैं. सोने पर आज 170 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है, जबकि एक दिन पहले 160 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई है. इसलिए अगर आप अभी सोना लेने का मन बना रहे हैं तो जरा फटाफट खरीदारी कर लें.

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के भाव स्थिर रहे हैं, इसलिए 22 कैरट वाला सोने का दाम 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,960 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी की बात करें तो एककिलो चांदी लेने के लिए आपको 300 रुपए की कमी आई है. एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 71,500 रुपए देने होंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस साल 64,000 तक पहुंच सकता है सोना

वहीं इन दिनों चल रही आर्थिक अनिश्चितता के बीच RBI जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना सकारात्मक संकेत है, इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा, हालांकि अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Tags

Share this story