Budget 2022: अप्रैल से कौन-सी वस्तुएं हो जाएंगी महंगी और किसके घटेंगे दाम, जानिए

 
Budget 2022: अप्रैल से कौन-सी वस्तुएं हो जाएंगी महंगी और किसके घटेंगे दाम, जानिए

1 फरवरी 2022 को मोदी सरकार का चौथा बजट (Budget) पेश किया जा चुका है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में पेश यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया है. कोरोना महामारी के बाद देश के हर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है. जिस कारण बजट 2022-23 से बड़े व्यापारियों से लेकर आम जनता ने भी काफी उम्मीद लगा रखीं थीं. मोदी सरकार के इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को अधिक प्राथमिकता प्रदान की गई.

बजट में वित्त मंत्री द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्य उद्योगों के लिए अहम घोषणाएं की गई हैं. अधिकतर लोगों को यह बात जानने की अधिक उत्सुकता होगी कि इस बजट में किन वस्तुओं को सस्ता तथा किन वस्तुओं को मंहगा किया गया है. दरअसल इस बजट में कस्टम ड्यूटी को घटाकर और बढ़ाकर वस्तुओं को मंहगा तथा सस्ता किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

1 अप्रैल से होगी ये चीजें महंगी

हम आपको बता दें, वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए बजट के अनुसार, विदेशी आयात से आने वाली वस्तुओं में सिंगल या मल्टीपल लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, हेडफोन, इयरफोन, X-ray मशीन, सोलर सेल्स, सोलर मॉड्यूल्स, इलेक्ट्रॉनिक टॉयज आदि महंगे हो जाएंगे. इसके साथ ही विदेशों से आयात की जाने वाली छतरियां भी अब अप्रैल से मंहगी कर दी जाएंगी.

1 अप्रैल से ये चीजें होंगी सस्ती

इस बजट में मोबाइल फोन्स, हींग, एसिटिक एसिड, मिथाइल एल्काहोल, फ्रोजन मसल्स, कोकोआ बीन्स आदि शामिल हैं. यह वस्तुओं इसलिए सस्ती हो जाएगी क्योंकि इन पर से कस्टम ड्यूटी घटा दी जाएगी. इसके साथ ही आम आदमी के लिए मोबाइल फोन के चार्जर, कपड़े, रत्न-पत्थर, हीरा, कर्मशियल गैस आदि सस्ते हो जाएगा.
कट- पॉलिश वाले हीरे और रत्नों के आभूषणों पर 5% कस्टम ड्यूटी घटा दी जाएगी. इसके साथ ही भारत में कृषि क्षेत्र से जुड़े उपकरण और औजार सस्ते हो जाएंगे.

वित्त मंत्री के अनुसार, जारी किया गया बजट देश के आर्थिक विकास की नींव रखेगा. इस बजट में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत खर्च में वृद्धि करके 7.50 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है. जबकि शिक्षा के डिजिटलीकरण पर भी अधिक फोकस किया गया है.

Tags

Share this story