{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Agriculture Schemes: मक्का की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर सरकार देगी सब्सिडी? जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ

 

Agriculture Schemes: केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था का एक भाग कृषि क्षेत्र पर निर्भर करता है। देश की एक बड़ी आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ा हुआ है। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी अलग-अलग कृषि योजना (Agriculture Schemes) चलाती रहती है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेती किसानी के अलावा भी रोजगार के कई विकल्प देती है। बिहार सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत बिहार सरकार ने मक्का के खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान देने का फैसला लिया है। चलिए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं।

बिहार सरकार का .ये फैसला मक्का के खाद्य प्रसंस्करण के लिए व्यक्तिगत इनवेस्टर्स, किसानों और उत्पादक संगठनों को सब्सिडी देने के बारे में है। इसमें उन किसानों को प्राथमिकता मिलेगी जो खेती करने में असमर्थ रहते हैं। मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की इकाई लागत पर 15 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। किसानों और व्यक्तिगत इनवेस्टर्स को मिलेगी। वहीं किसान उत्पादक संगठन को 25 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत राज्य के निवासियों को बिहार कृषि विभाग, बागबानी निदेशालय या बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इस स्कीम के तहत जुड़ी सभी जानकारियों को जानने के बाद ही आपको इसे अपनाना चाहिए। निदेशक उद्यान विभाग से संपर्क करके भी आप इससे जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं। इस स्कीम का लाभ सिर्फ बिहार के लोग ही ले सकते हैं। इस योजना का लाभ दूसरे राज्य के लोग इसमें भाग नहीं ले सकते। बिहार के निम्न वर्ग के किसानों के लिए बिहार सरकार ने ये स्कीम चलाई है।

इसे भी पढ़ें: Policy Revival: बंद पॉलिसी को शुरू करना चाहते हैं? तो आपके लिए है खुशखबरी! जानें पूरी डिटेल्स