इस बैंक के साथ Airtel ने की साझेदारी, लॉन्च किया Credit Card

 
इस बैंक के साथ Airtel ने की साझेदारी, लॉन्च किया Credit Card

इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देने वाली कम्पनी एयरटेल ने अब अपनी कम्पनी का विस्तार किया हैं। भारती एयरटेल और Axis Bank ने वित्तीय सेवाओं की पेशकश के लिए साझेदारी का ऐलान किया हैं।एयरटेल ने Axis Bank के साथ Co-branded credit card को लॉन्च किया हैं। दोनो कंपनियों के गठजोड़ के तहत एयरटेल के ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन दिए जाएंगे।

इसके जाने के अलावा Buy Now Pay Later की पेशकश भी की जाएगी। एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी से Axis Bank को टियर-2 एवं टियर-3 बाजारों में अपना विस्तार करने में भी मदद मिल जाएगी।एयरटेल के कुल 34 करोड़ ग्राहकों के लिए एक्सिस बैंक से क्रेडिट और अलग-अलग डिजिटल ऑफर तक पहुंचने को व्यापक बनाने में मदद मिल जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
इस बैंक के साथ Airtel ने की साझेदारी, लॉन्च किया Credit Card
Source- PixaBay

इस साझेदारी पर भारती एयरटेल (Bhartiya Airtel) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा हैं कि एयरटेल अपने ग्राहकों को अब विश्व-स्तरीय डिजिटल सेवाएं World Class Digital seva देने की अपनी पहल के तहत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो बनाने में जुटी हुई हैं। जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

यह क्रेडिट कार्ड एयरटेल थैंक्स ऐप पर डिजिटल रूप से पात्र Airtel ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होना होगा। इसके अतिरिक्त Axis Bank डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एयरटेल की डिजिटल सेवाओं जैसे सी-पास प्लेटफॉर्म- एयरटेल आईक्यू (Airtel IQ) के वॉयस, मैसेजिंग, वीडियो, स्ट्रीमिंग, कॉल मास्किंग।

इस बैंक के साथ Airtel ने की साझेदारी, लॉन्च किया Credit Card
Source- PixaBay

इन तमाम चीजों के साथ-साथ वर्चुअल कॉन्टैक्ट सेंटर सॉल्यूशंस का भी विश्व स्तरीय विस्तार करेगा। एक्सिस बैंक एयरटेल की अलग-अलग साइबर सिक्योरिटी सर्विसेज Cyber Security Services का भी उपयोग करेगा। इन सब से आगे बढ़ते हुए कंपनियां क्लाउड और डेटा सेंटर सेवाओं में सहयोग करने की संभावनाएं ढूँढ सकती हैं।

यह भी पढ़े: Credit Card- एक क्रेडिट कॉर्ड ऐसा भी जो कराएगा “मुफ़्त हवाई यात्रा” , बस आपको ये करना होगा

यह भी देखें:

https://youtu.be/pHWvuyxOD0U

Tags

Share this story