Akasa Air: अब हवाई जहाज में घूमेगा आपका टॉमी, पालतू जानवरों को शिफ्ट करना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल

 
Akasa Air: अब हवाई जहाज में घूमेगा आपका टॉमी, पालतू जानवरों को शिफ्ट करना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल

Akasa Air: प्लेन में यात्रा करते समय अब आप पालतू जानवर को भी साथ ले जा सकते हैं. अकासा एयरलाइन ने इसकी खास व्यवस्था की है. घूमने जाने के लिए अक्सर अपने पालतू जानवर जैसे कुत्ते-बिल्ली को घर पर ही छोड़ना पड़ता था. लेकिन अब आप साथ लेकर भी जा सकते हैं.

कब से Akasa Air ये सुविधा शुरू करेगा?

अपने पालतू जानवरों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. अकासा एयर ने अपने यात्रियों की डिमांड पर एक नई सुविधा शुरू की है. इसके लिए 15 अक्टूबर से टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि नवंबर महीने से यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

पालतू जानवरों को कैसे प्लेन में ले जाया जाएगा?

अब आप हवाई जहाज से कुत्ते-बिल्ली जैसे पालतू पशुओं को एक-जगह से दूसरी जगह ले जा सकेंगे. नई घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने इस बारे में घोषणा की है. अकासा एयर के सह-संस्थापक बेलसन कॉटिन्हो ने कहा कि लोग जब कहीं दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं तो अपने पालतू पशुओं को ले जाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की मदद के लिए अब कंपनी ने एक खास सुविधा लेकर आई है.

WhatsApp Group Join Now
Akasa Air: अब हवाई जहाज में घूमेगा आपका टॉमी, पालतू जानवरों को शिफ्ट करना हुआ आसान, जानें पूरी डिटेल

इसके तहत पिंजरे में रखकर पालतू जानवरों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना होगा. इसके बाद यात्री के साथ ही उसी प्लेन से पालतू जानवर को भी दूसरी जगह ले जाया जाएगा. अकासा एयर के पास इस समय 6 विमान हैं. मार्च 2023 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी जाएगी.

प्लेन में कितने वजन तक का पालतू पशु ले जा सकते हैं?

पालतू पशु का वजन न्यूनतम 7 किलो और अधिकतम 32 किलो रखा गया है. अगर कोई जानवर इससे ज्यादा भारी है तो उसके लिए भी प्लेन में सुविधा दी जाएगी. जानवरों को प्लेन से ले जाने की यह सुविधा नवंबर महीने से शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Ration Card धारकों के लिए खुशखबरी, फेस्टिवल में मिलने वाला है भरपूर राशन, जानें क्या है स्पेशल पैकेज

Tags

Share this story