Business Idea: बिना रिस्क के करना चाहते हैं बिजनेस तो लें इस चीज की फ्रेंचाइजी, नहीं होंगे कभी फेल!

 
Business Idea: बिना रिस्क के करना चाहते हैं बिजनेस तो लें इस चीज की फ्रेंचाइजी, नहीं होंगे कभी फेल!

Business Idea: कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो कि कभी और कहीं भी खुल जाएं अपने आप ही चलने लग जाते हैं. वैसे ही कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी होती हैं जो कि केवल नाम से ही दौडती हैं, क्योंकि वह अपने ब्रांड से बिक रही हैं. उनके प्रमोशन की भी हमें आवश्यकता नहीं होती है. साथ ही अच्छी और बड़ी फ्रेंचाइजी लेने से बिजनेस में रिस्क भी नहीं होता है इसलिए इसमें फेल होने के चांस भी बहुत ही न के बराबर होते हैं, तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे मेंं...

दरअसल, हम आपसे बात कर रहे हैं अमूल की फ्रेंचाइजी (Amul ki franchise kaise le sakte hain) लेने के बारे में, जिसका दूध, दही, पनीर के मामले में नाम बिकता है. ये एक फ्रेंचाइजी ऐसी है कहीं भी हो अपने आप ही चल जाएगी इसके लिए आपको बस एक दुकान की आवश्यकता होगी.

WhatsApp Group Join Now

दो तरह की होती है फ्रेंचाइजी

अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. सबसे पहला अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी है जो कि कम लागत में आप शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरी फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की, जिसके लिए आपको मोटा पैसा खर्च करना होगा.

कितने रुपए में मिलेगी फ्रेंचाइजी?

अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको 2 लाख रुपए निवेश करना होगा. इसके अलावा अगर आप वहीं अगर आप दूसरी फ्रेंचाइजी अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 5 लाख रुपए लगाने होंगे. साथ ही आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये भी देने होंगे.

फ्रेंचाइजी लेने के लिए करना होगा मेल

अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको retail@amul.coop की आधिकारिक वेबसाइट पर मेल करना होगा. इसके अलावा आप इस लिंक के जरिए भी http://amul.com/m/amul scooping parlours पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: एक बार लगाओ इस बिजनेस में पैसा, जीवन भर पड़े-पड़े होगी जबरदस्त कमाई! जानें कैसे

Tags

Share this story