Amul Milk Price Rise: आम जनता को बड़ा झटका! पाउच वाले सभी दूध पर आई 3 रुपए की तेजी, जानें नए रेट

 
Amul Milk Price Rise: आम जनता को बड़ा झटका! पाउच वाले सभी दूध पर आई 3 रुपए की तेजी, जानें नए रेट

Amul Milk Price Rise: अमूल दूध ने अपनी कीमतों में इजाफा कर के आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. अमूल ने आज यानि शुक्रवार को पाउच वाले सभी दूध के पैकेट (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. यानि कि पहले जो रेट थे प्रति लीटर 3 रुपए आपको अधिक देने होंगे. इस बात की जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दी है.

नए रेट के मुताबिक अमूल का आधा किलो दूध लेने के लिए अब आपको 27 रुपए देने होंगे जबकि एक किलो दूध का पैकेट लेने के लिए आपको 54 रुपए देने होंगे. ये रेट अमूल ताजा के हैं. इसके अलावा अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस का दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यह नई कीमतें आज से ही सभी दूध पर लागू कर दी गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1621355242892988419

आपको बता दें कि नए साल पर अमूल ने ये पहली बार रेट में इजाफा किया है जबकि इससे पहले अक्टूबर के महीने में 2 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थी. दाम में बढ़ोतरी होने के कारण पर पहले अमूल ने जानकारी देकर बताया था लागत में इजाफा होने से दूध के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं. ध्यान हो कि दिसंबर के महीने में दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थी.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए की ये घोषणा

Tags

Share this story