comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसAmul Milk Price Rise: आम जनता को बड़ा झटका! पाउच वाले सभी दूध पर आई 3 रुपए की तेजी, जानें नए रेट

Amul Milk Price Rise: आम जनता को बड़ा झटका! पाउच वाले सभी दूध पर आई 3 रुपए की तेजी, जानें नए रेट

Published Date:

Amul Milk Price Rise: अमूल दूध ने अपनी कीमतों में इजाफा कर के आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. अमूल ने आज यानि शुक्रवार को पाउच वाले सभी दूध के पैकेट (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. यानि कि पहले जो रेट थे प्रति लीटर 3 रुपए आपको अधिक देने होंगे. इस बात की जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दी है.

नए रेट के मुताबिक अमूल का आधा किलो दूध लेने के लिए अब आपको 27 रुपए देने होंगे जबकि एक किलो दूध का पैकेट लेने के लिए आपको 54 रुपए देने होंगे. ये रेट अमूल ताजा के हैं. इसके अलावा अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस का दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यह नई कीमतें आज से ही सभी दूध पर लागू कर दी गई हैं.

आपको बता दें कि नए साल पर अमूल ने ये पहली बार रेट में इजाफा किया है जबकि इससे पहले अक्टूबर के महीने में 2 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थी. दाम में बढ़ोतरी होने के कारण पर पहले अमूल ने जानकारी देकर बताया था लागत में इजाफा होने से दूध के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं. ध्यान हो कि दिसंबर के महीने में दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थी.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए की ये घोषणा

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...