Anand Mahindra Birthday: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, जानें नेटवर्थ से लेकर गाड़ियों तक के क्लेक्शन के बारे में सब कुछ

 
Anand Mahindra Birthday: 68 साल के हुए आनंद महिंद्रा, जानें नेटवर्थ से लेकर गाड़ियों तक के क्लेक्शन के बारे में सब कुछ

Anand Mahindra Birthday:  बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया रिएक्शन और पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि आज यानि 1 मई 2023 को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का जन्मदिन है. आनंद महिंद्रा अब 68 साल के हो गए हैं. गौरतलब हो कि आनंद महिंद्रा एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. ये कार कलेक्शन से लेकर कई लग्जरी चीजों के भी मालिक हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि उनके पास कुल कितनी दौलत है और इनके पास कौन-कौन सी कारें हैं... 

Anand Mahindra की नेटवर्थ 

महिंद्रा ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन आनंद महिंद्रा का कारोबार ऑटो, सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. महिंद्रा ग्रुप कुल 22 उद्योग को संचालित करता है. फोर्ब्स के अनुसार, आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 2.1 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. बता दें कि फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में आनंद महिंद्रा 1460 नंबर पर हैं. 

WhatsApp Group Join Now

​आनंद महिंद्रा के पास हैं ये लग्जरी चीजें 

आनंद महिंद्रा के पास भारत और विदेशों में कई शानदार संपत्तियां हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर इनके पास एक शानदार अपार्टमेंट है, जो भारत के सबसे महंगे घर में से एक है. इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसका उपयोग वे व्यवसाय और नि​जी यात्रा के लिए करते हैं. बता दें कि आनंद महिंद्रा कला के काफी शौकिन है इसलिए उनके पास कई मूल्यवान पेंटिंग और मूर्तियां हैं. आनंद महिंद्रा के घर में कई और लग्जरी और महंगी चीजें लगी हुई हैं, जो विदेशों से मंगवाई गई हैं. 

लग्जरी कारों का कलेक्शन

आनंद महिंद्रा के पास बहुत सी लग्जरी कारें हैं. अपनी खुद की कंपनी की कारों का भी उनके पास पूरा कलेक्शन है. महिंद्रा ग्रुप के मालिक के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, Mahindra Alturas G4, Mahindra Scorpio N, Mahindra Scorpio CLassic, Mahindra XUV 700, और Mahindra Thar जैसी गाड़ियां हैं.  

ये भी पढ़ें: New Rules- आज से बदल गए ये पांच नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

Tags

Share this story